LOADING...
बुलंदशहर में पुलिया से टकराने के बाद कार में लगी आग, दिल्ली का परिवार जिंदा जला
बुलंदशहर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार जलकर खाक (तस्वीर: एक्स/ @Mukeshk92294988)

बुलंदशहर में पुलिया से टकराने के बाद कार में लगी आग, दिल्ली का परिवार जिंदा जला

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
09:04 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार तड़के भयानक कार हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग का गोला बन गई, जिसमें दिल्ली के एक परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। हादसा सुबह 5 बजे जहांगीराबाद क्षेत्र में जानीपुर गांव के चंदौस तिराहे के पास हुआ। हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें एक 28 वर्षीय महिला घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार पूरी तरह जल गई है।

हादसा

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला परिवार मंगलवार को बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। जब वे वापस दिल्ली लौट रहे थे, तभी तड़के कार चालक को झपकी लग गई, जिसके बाद कार एक पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। सिर्फ एक महिला कार से बाहर गिरी, जिससे वह घायल हो गई, जबकि अन्य 5 लोगों की जलकर मौत हो गई।

ट्विटर पोस्ट

बुलंदशहर में हादसे की जानकारी देते पुलिस अधिकारी