
उत्तर प्रदेश: दूल्हे का नागिन डांस देखकर भड़की दुल्हन, किया शादी से इनकार
क्या है खबर?
उत्तर भारत में शादी के दौरान नागिन डांस किसी परंपरा से कम नहीं है। बेफ़िक्र बाराती सड़कों पर लेटकर नागिन डांस करते आपको लगभग हर शादी में दिख जाएँगे।
लेकिन कई बार नागिन डांस लोगों की शादी भी तुड़वा देता है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली के लखीमपुर खीरी में मैलानी क्षेत्र में एक दुल्हन को दूल्हे का नागिन डांस करना पसंद नहीं आया, तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
यह घटना शुक्रवार की है। आइए जानें।
जानकारी
डांस करने के लिए DJ फ़्लोर पर पहुँच दूल्हा
मैलानी के एक शादी हॉल में दूल्हा पहुँचने के बाद सीधे अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए DJ फ़्लोर पर पहुँच गया।
इस दौरान दुल्हन के परिवार ने उसे स्टेज पर आने के लिए कहा, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुआ।
किसी तरह वह जयमाला कार्यक्रम के लिए स्टेज पर आया, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही वह दोबारा DJ फ़्लोर पर चला गया और नागिन डांस करने के लिए फ़्लोर पर लेट गया।
वजह
दूल्हे की हरकत से परेशान होकर समारोह स्थल से चली गई दुल्हन
इस दौरान दुल्हन ने दूल्हे का सारा ड्रामा देखा। कुछ समय तक देखने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और कार्यक्रम स्थल से चली गई।
ख़बरों के अनुसार, दूल्हा उस समय शराब के नशे में भी था। दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह अपनी ज़िद पर अड़ी रही।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दुल्हन ITI डिप्लोमा धारक है, जबकि दूल्हा कॉलेज ड्रॉपआउट है।
हालात
दूल्हे के परिवार ने गिफ़्ट लौटाए और दुल्हन पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दूल्हे और उसके दोस्तों ने दुल्हन के साथ दुर्व्यवहार भी किया। दूल्हे ने कथित तौर पर उसे थप्पड़ भी मारा।
जब पुलिस मौक़े पर पहुँची, तो दूल्हे के परिवार ने जाँच अधिकारी SI विपिन सिंह से आग्रह किया कि वे इस मामले को सुलझा दें।
दूल्हे का परिवार गिफ़्ट लौटाने और भोजन एवं सजावट का ख़र्च उठाने पर सहमत हुआ। इसके बाद दुल्हन के परिवार ने मामला दर्ज न कराने का फ़ैसला किया।
बयान
दूल्हे ने लिखित में किया गिफ़्ट लौटाने का वादा
सिंह ने बताया, दोनों परिवारों ने समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर इस मुद्दे को आपस में हल करने का फ़ैसला किया। दूल्हे ने लिखित में दिया कि वे 14 नवंबर तक गिफ़्ट लौटा देंगे और ख़र्च वहन करेंगे।
बयान
दुल्हन के भाई ने कहा- बहन ने लिया है सही फ़ैसला
इस घटना के बीच दुल्हन के भाई ने कहा कि दूल्हे को किसी की परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "मेरी बहन द्वारा शादी से इनकार करने के बाद हम सभी आहत हैं, लेकिन हम सामुदायिक दबाव के बावजूद उसके फ़ैसले पर क़ायम रहे, क्योंकि हम जानते हैं कि उसने सही फ़ैसला लिया है।"
बता दें कि इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।