उन्नाव केस: CBI का खुलासा, रेप के एक हफ्ते बाद किया गया था पीड़िता का गैंगरेप
क्या है खबर?
उन्नाव रेप केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच में सामने आया है कि तीन अन्य आरोपियों ने पीड़ित महिला के साथ गैंगरेप किया था।
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पीड़िता का रेप करने के एक हफ्ते बाद इन आरोपियों ने उसका गैंगरेप किया था।
ये तीनों सेंगर के करीबी हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं।
CBI ने गुरुवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर की गई अपनी चार्जशीट में ये खुलासा किया है।
चार्जशीट
आरोपियों ने पहले किया पीड़िता का अपहरण, फिर किया रेप
अपनी चार्जशीट में CBI ने बताया है कि 11 जून को सेंगर के सहयोगियों, नरेश तिवारी, बृजेश यादव सिंह और शुभम सिंह, ने 11 जून, 2017 को पीड़ित महिला का अपहरण करके उसका गैंगरेप किया।
शुभम शशि सिंह का बेटा है जो मामले में सेंगर के साथ सह-आरोपी है।
शशि पर आरोप है कि वह 4 जून को पीड़ित महिला को नौकरी दिलाने के बहाने सेंगर के घर लेकर आए थे, जहां सेंगर ने उसका रेप किया।
बयान
पीड़िता की मां ने दर्ज कराया अपना बयान
इस बीच पीड़िता की मां ने अपने पति की हत्या के मामले में कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
उनके पति और पीड़िता के पिता को हथियार रखने के झूठे मामले में फंसाकर पुलिस ने हिरासत में ले किया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई।
9 अप्रैल, 2018 को उनकी हिरासत में ही मौत हो गई थी और सेंगर और उसके भाई अतुल सेंगर पर उनकी हत्या का केस भी चल रहा है।
जानकारी
मृत पति के कपड़े देखकर रोने लगीं पीड़िता की मां
सुनवाई के दौरान पीड़िता की मां अपने मृत पति के कपड़े देखकर भावुक हो गई और रोने लगीं, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें संभलने का मौका दिया। CBI के अतिरिक्त समय मांगने पर कोर्ट ने 10 अक्टूबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।
पृष्ठभूमि
पीड़िता और उसकी मां ने की थी योगी के आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश
बता दें कि उन्नाव रेप केस का ये मामले सबसे पहले राष्ट्रीय सुर्खियों में तब आया था जब अप्रैल 2018 में पीड़िता और उसकी मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।
इसके बाद दबाव बना और सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज करने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस साल जुलाई में पीड़िता की गाड़ी की एक काली नंबर प्लेट वाले ट्रक से टक्कर हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौजूदा स्थिति
रोहिणी जेल में बंद सेंगर, पीड़िता को मिली अस्पताल से छुट्टी
पीड़ित परिवार ने सेंगर पर जेल से इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन पर हत्या का मामला भी दर्ज किया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया।
अभी सेंगर दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद हैं।
वहीं टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता ने महीनों अपने जीवन के लिए संघर्ष किया था। हाल ही में उसे अस्पताल से छुट्टी मिली है।