RTE: निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया अगले हफ्ते से होगी शुरू
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के बच्चों के निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून के तहत उत्तर प्रदेश में 6 फरवरी से और दिल्ली में 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी और दिल्ली में 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया के तहत बच्चों को निजी स्कूलों के प्री नर्सरी और कक्षा एक में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
दाखिले के लिए चाहिए होंगे ये दस्तावेज
दाखिले के लिए बच्चे की उम्र तीन से सात साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा अभिभावकों के पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है, जिनके माध्यम से जनसेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे और अभिभावक का आय और जाति प्रमाण पत्र, बच्चे और अभिभावक का आधार कार्ड शामिल हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी जिले के शिक्षा अधिकारी या खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।