मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत
क्या है खबर?
देश के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की राजधानी आईजोल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से करीब 17 मजदूरों की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बुधवार सुबह करीब 10ः00 बजे आईजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में हुआ। घटना के समय 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे।
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव अभियान जारी है।
हादसा
कुरूंग नदी पर बन रहा था पुल
दैनिक भास्कर के मुताबिक, बैराबी को सायरंग से जोड़ने के लिए कुरूंग नदी पर पुल का निर्माण हो रहा था।
हादसे के बाद का पुल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पुल पर कुल 4 खंभे दिख रहे हैं। तीसरे और चौथे खंभे के बीच का गाडर टूटकर गिरा पड़ा है।
बताया जा रहा है कि इसी गाडर पर मजदूर काम कर रहे थे। पुल की जमीन से ऊंचाई 104 मीटर है, जो कुतुब मीनार से ज्यादा है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद पुल का वीडियो
Sorrowful incident in Mizoram....under construction railway bridge collapsed ...many bodies losses life and many injured. Deeply hearted with this news.... praying for early recovery 🙏@PMOIndia @TheLallantop @DDNewlive @ZeeNews @ministryrail @aajtak pic.twitter.com/dyIQ7BawWi
— Dilip (@Dilip80476274) August 23, 2023