उत्तराखंड: बीमारी का इलाज कराने में असक्षम पिता ने की तीन वर्षीय पुत्र की हत्या, गिरफ्तार
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में आर्थिक तंगी के कारण एक युवक द्वारा अपने ही तीन वर्षीय मासूम पुत्र की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का पुत्र हीमोफीलिया बीमारी से ग्रसित था और उसके पास इसके उपचार के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने अपने पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज करा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
हीमोफीलिया से ग्रसित था आरोपी का पुत्र
उधम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक (SP) ममता वोहरा ने बताया कि मृतक बालक सिरोली कलां के वार्ड नंबर 19 निवासी शाबान पुत्र तारीक है। वह बचपन से ही आनुवंशिक बीमारी हीमोफीलिया से ग्रसित था। इस बीमारी का उपचार काफी महंगा होता है और तारीक के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। बता दें कि इस बीमारी के कारण शरीर में खून का थक्का नहीं जमता है। ऐसे में चोट लगने पर काफी देर तक खून बहता रहता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि हीमोफीलिया जीवन पर्यन्त चलने वाली असाध्य बीमारी है। यह बीमारी मध्यम और गंभीर स्तर की होती है। बचपन में आंतरिक स्राव के चलते कुछ लक्षण सामने आने लगते हैं, लेकिन गंभीर स्तर के हीमोफीलिया में खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।
आर्थिक तंगी के कारण बनाई बेटे की हत्या की योजना
SP वोहरा ने बताया कि तारीक के पास एक ट्रक था, लेकिन पिछले काफी समय से उसे कोई काम नहीं मिल रहा था। इसके कारण वह ट्रक पर लिए गए कर्ज की किश्त भी नहीं चुका पा रहा था और फाइनेंस कंपनी उस पर दबाव बना रही थी। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी और बेटे की बीमारी में होने वाले खर्च को देखते हुए तारीक तंग आ चुका था और फिर उसने अपने बेटे की हत्या की योजना बना ली।
आरोपी पिता ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
SP वोहरा ने बताया कि मंगलवार सुबह तारीक अपने बेटे बाइक पर बरेली जिले ढकिया गांव ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया, लेकिन वह झाड़ियों में फंस गया। शाबान के घर नहीं लौटने पर तारिक की पत्नी आयशा बी ने उससे मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने खुद को बहेड़ी में होना बताया। इसके बाद तारीक ने शाम को पुलिस थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
CCTV फुटेज में बेटे को ले जाता दिखा तारीक
SP वोहरा ने बताया कि शाबान की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तारीक से पूछताछ की थी। उस दौरान उसके बयान में विरोधाभास नजर आ रहा था। इस पर पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि एक होटल में लगे CCTV में तारिक शाबान को ले जाता दिखाई दिया तो पुलिस से उससे पूछा, लेकिन वह बहाने बनाने लग गया। इसके बाद पुलिस का तारीक पर शक गहरा गया।
शाबान का शव मिलने के बाद कुबूल किया जुर्म
SP वोहरा ने बताया कि बुधवार दोपहर ढकिया नहर किनारे लकड़ी बीनने गए बच्चों को शाबान का शव दिखाई दिया। उन्होंने पूर्व प्रधान अनवार मलिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अनवार ने सिरोली निवासी अदील मलिक को मोबाइल पर उसका फोटो भेज दिया। पुलिस ने उसकी जांच की तो वह शव शाबान का ही निकला। पुलिस ने तारीक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कुबूल लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।