
उमेश पाल की हत्या का अंतिम जिंदा आरोपी गुड्डू मुस्लिम कर्नाटक में दिखा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वकील उमेश पाल की हत्या में शामिल अंतिम हमलावर आरोपी गुड्डू मुस्लिम कर्नाटक में है। पुलिस ने उसकी अंतिम लोकेशन वहीं पाई है।
गुड्डू ने कथित तौर पर बम फेंके थे और गोली मारकर पाल की हत्या कर दी थी। CCTV फुटेज में गुड्डू मुस्लिम पुलिस गनर पर देसी बम फेंकते हुए देखा गया था।
पहले अफवाह उड़ी थी कि उसे महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया गया है। बाद में पुलिस ने सफाई दी।
गिरफ्तारी
2 महीने में 6 की मौत
उमेश पाल की हत्या में शामिल 6 आरोपियों की मौत पिछले 2 महीने में हो चुकी है। पहली मुठभेड़ में 27 फरवरी को हमलावरों की कार चलाने वाले अरबाज को प्रयागराज में मारा गया।
6 मार्च को प्रयागराज में विजय उर्फ उस्मान और 13 अप्रैल को झांसी में असद और गुलाम को मारा गया। कुछ दिन पहले अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या भी हो गई।
अतीक के कुछ सहयोगी अभी भी फरार हैं।