अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन से दूर रहेंगी उमा भारती, प्रधानमंत्री को लेकर जताई चिंता
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है।
हर कोई इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है, लेकिन भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती की सोच कुछ अलग है।
उन्होंने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम से दूर रहने का निर्णय किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर भी चिंता जताई है।
बयान
भमि पूजन के दौरान सरयू नदी के किनारे पर रहेंगी उमा भारती
उमा भारती ने ट्वीट किया, 'मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसी स्थिति में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे, मैं उस स्थान से दूर रहूंगी। प्रधानमंत्री के जाने के बाद मैं रामलला के दर्शन करूंगी।'
चिंता
कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री के लिए चिंतित है उमा भारती
उमा भारत ने ट्वीट किया, 'कल जब से मैंने अमित शाह और उत्तर प्रदेश भाजपा के कई नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सुना तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह सूचना मैंने रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है कि शिलान्यास कार्यक्रम के अतिथियों की सूची से मेरा नाम अलग कर दें।'
जानकारी
मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह के भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उपस्थिति
शिलान्यास समारोह में 170-180 लोगों को किया आमंत्रित
राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से 170-180 लोगों को आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा ट्रस्ट ने कोरोना महामारी को देखते हुए भक्तों से भी निर्धारित समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने की अपील की है।
इसके बाद भी समारोह में काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। समारोह में प्रधानमंत्री के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत, रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास आदि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम
अयोध्या में तीन घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
5 अगस्त को अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। महंत राजू दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी में सात मिनट का समय दिया गया है।
इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, प्रधानमंत्री को पूजन में करीब 3 मिनट का समय लगेगा।
प्रधानमंत्री करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वे यहां करीब तीन घंटे रुकेंगे। दोपहर करीब 2 बजे अयोध्या से वापस रवाना हो जाएंगे।