महाराष्ट्र: अगले आठ से 15 दिन भी बढ़ते रहे कोरोना मामले तो लगाया जाएगा लॉकडाउन- ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि अगर अगले दो हफ्ते तक मामले ऐसे ही बढ़ते हैं तो राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में दूसरी लहर आई है या नहीं, इसका पता आने वाले आठ से 15 दिन चल जाएगा और जरूरत पड़ी तो दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करते रहने की अपील भी की।
ठाकरे बोले- 40,000 से 53,000 हुए सक्रिय मामले
एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, "एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं। यह कोरोना की दूसरी लहर है या नहीं, यह समझने में 8-15 दिन लगेंगे... पहले 40,000 सक्रिय मामले थे, अब ये 53,000 हो गए हैं। पहले दो से ढाई हजार मरीज मिल रहे थे, अब ये लगभग 7,000 हैं। मुंबई में एक हफ्ते में मामले दोगुना हो गए हैं। अमरावती में मामले बढ़ रहे हैं। यहां आज लगभग 1,000 मामले आए हैं।"
मामले बढ़ते रहे तो लगाया जाएगा लॉकडाउन- ठाकरे
ठाकरे ने कहा, "दूसरी लहर दरवाजे पर है, लेकिन क्या वह अंदर आ चुकी है, यह 8 से 15 दिन में पता चलेगा... अगर अगले कुछ दिनों तक मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सख्ती बढ़ाई जाएगी। लॉकडाउन भी लगाया जाएगा।" उन्होंने बताया, "अमरावती और अकोला समेत दूसरी जगह के अधिकारियों से हमने कहा है कि आप अपने अनुसार पाबंदियां और लॉकडाउन लगाइये... मैंने राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को कुछ दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।"
"लॉकडाउन चाहिए तो ऐसे ही रहिए, नहीं तो मास्क पहनिए"
नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही को मामले बढ़ने का कारण बताते हुए ठाकरे ने कहा, "लोगों को 15 दिन पहले लग रहा था कि कोरोना चला गया और उन्होंने नियमों का पालन बंद किया, जिसके बाद वापस मामले बढ़ने लगे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं एक बार दोबारा पूछता हूं कि क्या लॉकडाउन होना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि लॉकडाउन नहीं हो तो मास्क पहनें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अगर आपको लॉकडाउन चाहिए तो ऐसे ही रहिए।"
महाराष्ट्र में एक हफ्ते में लगभग दोगुने हुए दैनिक मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में बीते लगभग दो हफ्ते से कोरोना वायस के दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है और बीते सात दिन में यहां 36,306 नए मामले सामने आए हैं। मामलों में कितनी वृद्धि देखने को मिली है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक हफ्ते पहले राज्य में 3,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं इस रविवार को यह आंकड़ा 6,971 रहा।
अमरावती में लगाया जा चुका है लॉकडाउन, पुणे में स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र में इस ताजा उछाल के लिए मुंबई, पुणे, अमरावती और यवतमाल जैसे जिले सबसे अधिक जिम्मेदार रहे हैं और इसलिए यहां कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। यहां अमरावती और यवतमाल में सात दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं पुणे में सभी स्कूल-कॉलेजों को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। वहीं मुंबई में भी पाबंदियों को कड़ा करने समेत नियमों का सख्य पालन सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया है।