
महाराष्ट्र: मुंबई में रेलवे ट्रैक पर मिली उद्धव गुट के नेता की टुकड़ों में कटी लाश
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरूवार रात को घाटकोपर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) सुधीर मोरे का टुकड़ों में कटा शव मिला।
मोरे शिवसेना के पूर्व पार्षद होने के साथ ही क्षेत्र के विभाग प्रमुख भी थे। मोरे रत्नागिरी में उद्धव गुट के प्रमुख नेता माने जाते थे।
शिवसेना में फूट पड़ने के बाद भी वह उद्धव ठाकरे के साथ जुड़े हुए थे।
मौत
अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर नहीं ले गए थे मोरे
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गुरुवार रात को शिवसेना के नेता के पास फोन आया, जिसके बाद वह निजी बैठक बताकर निकल गए, वे अपने साथ बॉडीगार्ड नहीं लेकर गए थे।
बताया जा रहा है कि वह कार से निकलकर रिक्शे से गए थे। इसके बाद उनका शव रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे विभाग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। मामले की जांच चल रही है।
जांच
मोरे के आत्महत्या करने का शक
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि मोरे ने ट्रेन के आगे कूदकर खुद अपनी जान दी।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात 11:30 बजे रेलवे ट्रैक पर किसी के लेटे होने पर लोकल ट्रेन के चालक ने गति धीमी कर दी थी, लेकिन फिर भी ट्रेन व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई।
मोरे ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।