UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायद मेडल' से सम्मानित किए जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के साथ सम्मानित किया जाएगा। UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने आज गुरुवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायद मेडल' दिया जाएगा। यह मेडल दूसरे देशों के सर्वोच्च नेताओं, राष्ट्रपतियों और राजाओं को दिया जाता है। मोदी से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी यह मेडल मिल चुका है।
UAE के शहजादे ने मोदी को बुलाया 'प्रिय मित्र'
प्रधानमंत्री मोदी को UAE ने यह सम्मान दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए दिया गया है। UAE के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने इस मौके पर मोदी को 'प्रिय मित्र' कहकर संबोधित किया। उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे भारत के साथ ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते रहे हैं, जिन्हें मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और मजबूत किया है। उनके इन प्रयासों के लिए राष्ट्रपति उन्हें जायद मेडल से सम्मानित करते हैं।"
दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी को सम्मान
इन नेताओं को भी मिला है जायद मेडल
मोदी, पुतिन और जिनपिंग के अलावा UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भी मिल चुका है। इसके अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को भी इस मेडल से सम्मानित किया गया था।
'इस्लामी दुनिया के साथ भारत के रिश्ते सबसे अच्छे दौर में'
इस दौरान जारी UAE सरकार के बयान में कहा गया, "एक अंतरराष्ट्रीय नेता के तौर पर मोदी ने UAE के साथ संबंधों को एक नई दिशा दी है और आज इस्लामी दुनिया के साथ भारत के रिश्ते अपने सबसे अच्छे दौर में हैं।" मोदी की प्रशंसा करते हुए बयान में कहा गया कि उन्होंने भारत में एक ऐसी सरकार दी है जो धर्म, भाषा और संस्कृति से परे सबको साथ लेकर चलती है।
UAE ने कई अपराधी भारत को सौंपे
भारत-UAE के मजबूत होते रिश्तों की बानगी इस बात से मिलती है कि उसने पिछले कुछ सालों में भारत में वांछित कई अपराधियों को भारत के हवाले किया है। UAE ने इसी रविवार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निसार अहमद तांत्रे का भारत प्रत्यर्पण किया था। इससे पहले वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा और 1993 मुंबई धमाकों के आरोपी फारुक टकला को भी भारत के हवाले कर चुका है।
इन अपराधियों को भी सौंपा
UAE ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल और इसमें दलाल रहे दीपक तलवार को भारत के हवाले करके भाजपा सरकार की एक बड़ी मदद की थी। इसके अलावा उसने आतंकवादी संगठन ISIS के कुछ समर्थकों को भी भारत को सौंप दिया था।