अनंतनाग में एनकाउंटरः पुलवामा हमले में शामिल दो आतंकियों को किया गया ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज सुबह हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इन आतंकियों के नाम सजाद मकबूल भट और तौशिफ बताये जा रहे हैं। पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए हमले के पीछे इन दोनों आतंकियों का हाथ था। NDTV के मुताबिक, भट ने उस कार का इंतजाम किया था, जिससे यह हमला किया गया। एनकाउंटर में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है।
पुलवामा हमले को अंजाम देने वाला आतंकी का हैंडलर था तौशीफ
पुलिस ने बताया कि एक बिल्डिंग में ये तीन आतंकवादी छिपे थे, जिनमें से दो को मार गिराया गया है। तौशीफ पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकी का हैंडलर था। बिल्डिंग में छिपे तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
एनकाउंटर अभी भी जारी
सुरक्षाबलों को अनंतनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। तीसरे आतंकी को मारने के लिए अभी भी एनकाउंटर जारी है। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग में ही एक दूसरे एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर किया गया था।
फरवरी में हुआ था CRPF काफिले पर हमला
इसी साल फरवरी में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने CRPF काफिले पर हमला किया था। जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी। इसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे।
सोमवार को हुए एनकाउंटर में मेजर शहीद
सोमवार सुबह अचाबल इलाके में हुए एनकाउंटर में भारतीय सेना का एक मेजर शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए थे। इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया था। पुलिस ने बताया कि आतंकी ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित की।