
मुंबईः ATM बंद कर बैंकों को एक करोड़ का चूना लगाने वाले दो छात्र गिरफ्तार
क्या है खबर?
मुंबई पुलिस ने कई बैंकों को चूना लगाने के आरोप में दो कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया है।
इन पर आरोप है कि बीते एक साल में इन दोनों छात्रों ने मिलकर 10 से ज्यादा बैंकों को एक करोड़ का चूना लगाया है।
आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी 19 वर्षीय आसिफ खान और हरियाणा निवासी 21 वर्षीय अस्मत खान के रूप में हुई है।
आइये जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।
धोखाधड़ी
ऐसे लगाते थे बैंकों को चूना
दोनों आरोपी कैश निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल करते थे। ट्रांजेक्शन करने के दौरान कैश निकलने से तुरंत पहले ये ATM मशीन को बंद करते थे।
इसके बावजूद कैश निकल जाता था, लेकिन बैंक के रिकॉर्ड में यह ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड नहीं होती थी।
इसके बाद दोनों कस्टमर केयर में फोन कर अधूरी ट्रांजेक्शन की बात कहते थे। बैंक से ये आरोपी अपने खाते से कटी रकम की मांग करते थे, जिस पर बैंक उन्हें यह रकम लौटा देते थे।
बयान
दोनों के पास से 50 डेबिट कार्ड बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले साल कई बैंक खाते खोलकर उनमें मामूली रकम जमा की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनके पास से 50 डेबिट कार्ड मिले हैं जिनकी मदद से ये फ्रॉड करते थे।
बैंकों को नुकसान
धोखे में रह जाते थे बैंक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मशीन बंद होने की वजह से बैंक के खाते में निकली हुई रकम दर्ज नहीं होती थी।
इसके बाद बैंक जब अपने रिकॉर्ड में इसे देखते तो पता चलता कि मशीन के ऑफलाइन होने की वजह से ट्रांजेक्शन पूरी नहीं हुई और वे इन लोगों को पैसा लौटा देते थे।
इस तरह गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पिछले एक साल में 10 बैंकों को एक करोड़ रुपये का चूना लगाया है।