Page Loader
श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

Aug 14, 2020
11:43 am

क्या है खबर?

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं। शुक्रवार सुबह आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इलाज के दौरान तीन में से दो पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

आतंकी हमला

हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ- IG

कश्मीर के पुलिस IG विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मियों को श्रीनगर के PCR अस्पताल ले जाया गया था, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। इनकी पहचान IRP 20 बटालियन के इश्फाक अयूब और फयाज अहमद के रूप में हुई है।

आतंकी हमला

घायल पुलिसकर्मी के हाथ में लगी गोली

तीसरे घायल पुलिसकर्मी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है, जो सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल हैं। उनके दायें हाथ में गोली लगने के कारण चोट आई है और उनका इलाज जारी है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि आतंकियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

आतंकियों की तलाश में लगी पुलिस

कश्मीर

बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों पर बढ़े हमले

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में पुलिस और सेना के काफिले पर आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। इसी सप्ताह बारामूला के सोपोर में सैन्य टुकड़ी पर हमला हुआ था, जिसमें एक जवान घायल हुआ। आतंकियों ने सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया था। आतंकी लगातार गोलियां बरसाते जा रहे थे, जिनका सुरक्षाकर्मियों ने मुहंतोड़ जवाब दिया। हालांकि, हमले के बाद आतंकी भागने में सफल रहे थे।

जानकारी

कल श्रीनगर में शुरू किया गया तलाशी अभियान

15 अगस्त से एक दिन पहले आतंकी हमले से कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। इससे पहले गुरुवार को श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

स्वतंत्रता दिवस समारोह

15 अगस्त को नए उप राज्यपाल करेंगे ध्वाजारोहण

बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है। यहां नए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा झंडा फहराएंगे। बतौर उप राज्यपाल वो पहली बार किसी इतने बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्हें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप राज्यपाल जीसी मुर्मु की जगह यह पद सौंपा गया है। मुर्मु को देश का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया है। उन्होंने राजीव महर्षि की जगह ली है।