अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में चोरी हुए केंद्रीय मंत्रियों समेत कई लोगों के फोन
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने गए कई नेताओं, पत्रकारों और दूसरे लोगों के फोन चोरी हो गए। जिन लोगों के फोन चोरी हुए हैं उनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सोम प्रकाश भी शामिल हैं। सुप्रियो ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने कहा है कि उसने मामला दर्ज कर फोन की तलाश शुरू कर दी है।
लोग कर रहे थे फोन चोरी होने की शिकायत
बाबुल सुप्रियो ने बताया कि उनका और उनके सचिव दोनों का फोन चोरी हो गया है। उन्होंने कहा, "वहां एक जगह पानी भरा हुआ था और इस वजह से काफी भीड़ हो गई थी। मुझे लगता है कि उसी जगह पर जेबकतरों ने वहां आने वाले लोगों को निशाना बनाया है। हमारी शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई है।" सुप्रियो ने कहा कि हर 10-15 मिनट पर लोग कह रहे थे कि उनका मोबाइल गायब हो गया।
पुलिस को निशाना बनाने से बचे सुप्रियो
जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के सभी बड़े मंत्रियों समेत कई महत्वपूर्ण लोग शामिल थे। यहां पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की थी। मोबाइल चोरी होने को पुलिस की चूक माना जा रहा है, लेकिन सुप्रियो केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पुलिस को निशाना बनाने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि पुलिस हर जेबकरते पर नजर नहीं रख सकती, लेकिन कुछ अतिरिक्त CCTV कैमरे ये काम कर सकते थे।
रामदेव के सहयोगी का फोन भी चोरी
बाबा रामदेव के सहयोगी तिजारावाला भी चोरी हो गया था। उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर लिखा, 'दुखी मन के साथ जब सब आधुनिक भारत के प्रखर व्यक्तित्व अरुण जेटली जी को अंतिम प्रणाम कर रहे थे तब ये फोटो जिस मोबाइल से लिया गया वह फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया। दुखद है कि.. निगमबोध घाट में मेरा, पूर्व मंत्री, सांसद श्री बाबुल सुप्रियो जी व 9 अन्य लोगों के फोन चोरी हो गए.!'
रामदेव के करीबी का भी फोन चोरी
चोरी फोन की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के एडिशनल पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अनिल मित्तल ने कहा कि पुलिस ने शिकायतों के आधार पर पांच मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा, "बाबुल सुप्रियो, उनके सचिव धर्मेंद कौशल, सोम प्रकाश, विनोद कुमार और रतन डोगरा की शिकायतों पर पांच e-FIR दर्ज की गई है।" मित्तल ने बताया कि पुलिस चोरी हुए फोनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
24 अगस्त को हुआ था जेटली का निधन
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 25 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे रोहन ने उन्हें मुखाग्नि दी। लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त को 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था