जम्मू: ग्रामीणों ने दबोचे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी, एक दहशतगर्द भाजपा IT सेल का प्रमुख
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार रात को ग्रामीणों ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पकड़ लिया। इन दोनों आतंकियों की पहचान तालिब हुसैन शाह और फैजल अहमद डार के तौर पर हुई है। मामले में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि तालिब हुसैन की जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें हैं और वह जम्मू में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की IT सेल का प्रमुख रह चुका है।
क्या है पूरा मामला?
दोनों आतंकियों ने खुद को बंजारा बता कर शनिवार रात को रियासी जिले के तकसन गांव के एक घर में शरण ली थी। लेकिन जब आतंकियों ने घर के सदस्यों से बाहर न जाने को कहा तो उन्हें शक हो गया। आतंकियों के सोने पर सभी परिजनों ने इकट्ठा होकर उन्हें दबोच लिया और रस्सियों से बांध दिया। सुबह होने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दो AK राइफल, सात बम ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किया है।
9 मई को IT सेल का प्रमुख बनाया गया था तालिब हुसैन
गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ आंतकी तालिब हुसैन की तस्वीरें वायरल होने लगीं। इसके साथ ही 9 मई का जम्मू-कश्मीर भाजपा अल्पंसख्यक मोर्चा का एक पत्र भी वायरल होने लगा जिसमें तालिब हुसैन को IT सेल और सोशल मीडिया प्रमुख बनाए जाने की जानकारी दी गई थी। जम्मू-कश्मीर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख शेख बशीर ने इसकी पुष्टि करते हुए द प्रिंट से कहा कि तालिब ने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा प्रवक्ता ने ऑनलाइन मेंबरशिप पर फोड़ा ठीकरा
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता आरएस पठानिया ने इस पूरी स्थिति के लिए ऑनलाइन मेंबरशिप को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि ये एक नया मॉडल है, भाजपा में घुसने, पहुंच बनाने और रेकी करने का। शीर्ष नेतृत्व को मारने की साजिश थी जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया था... अब ऑनलाइन कोई भी भाजपा का सदस्य बन सकता है। ये एक कमी है क्योंकि ऑनलाइन मेंबरशिप लेने वाले लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक करने की कोई व्यवस्था नहीं है।"
तालिब पर दो बम धमाकों और एक नागरिक की हत्या में शामिल होने का आरोप
पुलिस ने बताया कि राजौरी जिले का रहने वाला तालिब हुसैन एक-डेढ़ महीने से उसकी रडार पर था। उस पर दो बम धमाकों और राजौरी में एक नागरिक की हत्या में शामिल होने का आरोप है। पकड़ा गया दूसरा आतंकी अहमद डार कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है। शुरूआती जांच में दोनों आतंकियों के पाकिस्तान में रहने वाले लश्कर के एक हैंडलर के संपर्क में होने की बात भी सामने आई है।
उपराज्यपाल और पुलिस देगी ग्रामीणों को कैश इनाम
इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तकसन के ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पांच लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने भी दो लाख के इनाम की घोषणा की है।