अंबाला: दो हिस्ट्रीशीटरों की गोली मारकर हत्या, गैंग ने फेसबुक पर कही बदला लेने की बात
हरियाणा के अंबाला का कालका चौक गुरुवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा। यहां अपनी कार से पेशी पर चार हिस्ट्रीशीटरों पर दूसरी कार में सवार बदमाशों ने चार मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दो हिस्ट्रीशीटरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चंडीगढ़ रैफर कराया। वारदात के बाद एक गैंग ने फेसबुक पोस्ट डालकर बदला लेने की बात कही है।
पेशी से लौटते समय हुई वारदात- SP
पुलिस अधीक्षक (SP) हामिद अख्तर ने बताया कि मृतकों में चंडीगढ़ के मोलीजागरां निवासी हिस्ट्रीशीटर राहुल (32), प्रदीप उर्फ पंजा (31) हैं। इसी तरह घायलों में अश्विनी (25) व गौरव (24) हैं। दोनों का चंडीगढ़ PGI में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चारों हिस्ट्रीशीटर गुरुवार को चंडीगढ़ से कोर्ट में पेशी के लिए अंबाला आए थे। पेशी के बाद वापस लौटते समय आरोपियों ने कालका चौक पर वारदात को अंजाम दे दिया।
कार आगे लगाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
SP अख्तर ने बताया कि पेश के बाद चारों हिस्ट्रीशीटर अपनी हुंडई कार से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान कालका चौक पर सामने से स्विफ्ट कार में आए बदमाशों ने उनकी कार को टक्कर मारते हुए उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें चारों हिस्ट्रीशीटरों को गोलियां लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां राहुल और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
दविंदर बंबीहा गैंग ने फेसबुक पोस्ट डालकर ली वारदात की जिम्मेदारी
SP अख्तर ने बताया घटना के बाद पंजाब के दविंदर बंबीहा गैंग के सदस्यों ने दो नाम लिखकर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें उन्होंने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए साल 2017 में पंचकुला के महादेव मंदिर के पास अपने साथी अमित शर्मा उर्फ मीत बाउंसर की हत्या का बदला लेने का दावा किया था। हालांकि, मृतकों की पहचान अन्य व्यक्तियों के रूप में होने के बाद गैंग ने फेसबुक से अपनी पोस्ट को हटा लिया था।
घटना के लॉरेंस बिश्नोई और भूप्पी राणा गैंग से जुड़े होने की संभावना
SP अख्तर ने बताया कि घटना प्रारंभिक जांच में मामला लॉरेंस बिश्नोई और भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों में मारपीट से जुड़ा नजर आ रहा है। दोनों गैंग के सदस्यों के बीच 20 महीने पहले अंबाला सेंट्रल जेल में मारपीट की वारदात हुई थी। ऐसे यह घटना उसकी मारपीट का परिणाम है। उन्होंने बताया कि शहर थाना पुलिस ने घायल अश्वनी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
चारों हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चंडीगढ़-पंचकूला सहित कई जगह दर्ज हैं मामले
SP अख्तर ने बताया कि दोनों मृतक और दोनों घायल क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों में शामिल है। चारों कई आपराधिक मामले में संलिप्त थे और उन पर मौलीजागरां समेत शहर के कई थानों में मारपीट से लेकर हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने, आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। इसी तरह चारों के खिलाफ पंचकूला और कई अन्य शहरों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। चारों कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं।
दोस्तों के कहने पर चंडीगढ़ गया था राहुल- परिजन
राहुल के परिजनों ने बताया कि राहुल अपनी निजी कार से अंबाला जाने वाला था, लेकिन उसके दोस्तों ने साथ जाने के लिए उसे चंडीगढ़ बुला लिया। यदि वह ऐसा नहीं करता तो शायद उसकी जान बच जाती। परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले ही उसकी सगाई हुई थी। उसके शादी की तैयारी चल रही थी। जल्द ही तारीख तय कर उसकी शादी करवाई जानी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर आ गई।