दिल्ली: अध्यापक ने 'याद्दाश्त बढ़ाने' के लिए बच्चों को दिया इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के मंडावली थाना क्षेत्र में बच्चों की "याद्दाश्त बढ़ाने" के लिए एक अध्यापक द्वारा उन्हें सेलाइन (saline) का इंजेक्शन दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने अध्यापक पर नजर रखना शुरू कर दिया और रविवार को उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अध्यापक से इंजेक्शन दिए जाने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
अज्ञात शख्स ने पुलिस को फोन कर दी घटना की जानकारी
इंडिया टुडे के अनुसार, मंडावली थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अध्यापक संदीप कुमार (20) है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA सेकेंड इयर का छात्र है। इसके अलावा वह अपने घर में आसपास के बच्चों को फ्री ट्यूशन भी देता था। इस दौरान संदीप ने ट्यूशन पढ़ने आने वाले बच्चों की याद्दाश्त को बढ़ाने के लिए उन्हें सेलाइन का इंजेक्शन देना शुरू कर दिया। रविवार को अज्ञात शख्स ने पुलिस को फोन कर इंजेक्शन देने की सूचना दी थी।
पुलिस ने आरोपी अध्यापक को रंगे हाथों पकड़ा
उप निरीक्षक अजीत ने बताया कि सूचना के बाद अध्यापक के घर दबिश दी गई। जहां वह एक बच्चे को सेलाइन का इंजेक्शन देता मिला। पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें सेलाइन इंजेक्शन के जरिए बच्चों की याद्दाश्त बढ़ाने का दावा किया गया था। उसने भी ऐसा करने का फैसला किया। उसने सोचा कि इस इंजेक्शन से बच्चे पढ़ी हुई बातें नहीं भूलेंगे।
फिलहाल सभी बच्चों की तबीयत सामान्य है- अजीत
उप निरीक्षक अजीत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास ट्यूशन पढ़ने आने वाले सभी बच्चों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी बच्चों की तबीयत सामान्य है, लेकिन मामले से बच्चों के परिजनों में रोष व्याप्त है। पुलिस मामले को काफी गंभीरता से लेकर आरोपी अध्यापक से पूछताछ कर रही है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
उप निरीक्षक अजीत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336 (लापरवाही से बच्चों की जान को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने ट्यूशन पढ़ने आने वाले बच्चों के अलावा किसी अन्य को भी इंजेक्शन लेने की सलाह दी है या नहीं। उन्होंने बताया कि राजधानी में यह अपनी तरह का अनूठा और पहला मामला है।
ब्लड प्रेशर कम होने पर काम में लिया जाता है सेलाइन- डॉक्टर शर्मा
फिजिशयन डॉक्टर डीएन शर्मा ने न्यूजबाइट्स हिन्दी को बताया कि सेलाइन में 0.9 प्रतिशत सोडियम क्लोराइड होता है। इसका उपयोग ब्लड प्रेशर कम होने, नाम बंद होने और डि्रप चढ़ाते समय किया जाता है। इससे याद्दाश्त को बढ़ाने में कोई मदद नहीं मिलती है।