त्रिपुरा: नाबालिग ने कुल्हाड़ी से हमला कर की मां और बहन सहित 4 लोगों की हत्या
त्रिपुरा के धलाई जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोर के कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी मां, बहन सहित परिवार के चार लोगों के हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद किशोर घर से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने महज चार घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने हत्या के बाद शवों को कुंए में फेंका
धलाई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि मृतकों में आरोपी की 70 वर्षीय दादा, 32 वर्षीय मां, 10 वर्षीय बहन और एक मौसी शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सुबह घर में रखी कुल्हाड़ी से एक-एक पर हमला करते हुए उनकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने सबूतों को मिटाने के लिए सभी शवों को घर के पास स्थित कुंए में फेंक दिया। इसके बाद वह घर से फरार हो गया।
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
यादव ने बताया कि घटना के बाद जब आरोपी के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने दीवारों पर खूंन के छींटे देखे। उन्होंने कमरों की जांच की तो फर्श पर भी खूना बिखरा हुआ था। इससे उन्हें शक हो गया और वह पैर के निशानों के आधार पर कुंए के पास पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता ने जब कुंए में देखा तो चारों शव पड़े थे। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पहुंचकर शव निकाले।
पुलिस ने चार घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया
यादव ने बताया कि पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद दो टीमों का गठन किया गया। चार घंटे बाद वह गांव के बाहर बाजार में बतख बेचता हुआ मिल गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में चारों की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
वारदात के दौरान आरोपी ने ऊंची आवाज में बजाए गाने
पड़ोसियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी ने परिवार वालों की चीख-पुकार बाहर आने से रोकने के लिए वारदात के समय ऊंची आवाज में गाने बजाए थे। ऐसे में लोगों को आवाज नहीं आई। उन्होंने बताया कि आरोपी टेलीविजन देखने का शौकीन था और वह क्राइम पेट्रोल जैसे कार्यक्रम देखता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले भी घर से पैसे चुराए थे और उसको लेकर परिजनों ने उसकी जोरदार पिटाई की थी।