
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट प्रबंधक की गोदाम में पीट-पीटकर हत्या, मालिक समेत 7 हिरासत में
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक शिवम जौहरी (32) को गोदाम में बांधकर पीटा गया और और मरणासन्न हालत में सरकारी अस्पताल में छोड़ दिया गया। बाद में शिवम की मौत हो गई।
हत्या के आरोप में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी और व्यापारी नेता नीरज गुप्ता समेत 7 को हिरासत में लिया है।
इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें कुछ लोग शिवम को बांधकर लोहे की रॉड से पीट रहे हैं।
हत्या
7 साल से ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत थे शिवम
अजीजगंज के रहने वाले शिवम के पिता अधीश जौहरी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले 7 साल से ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक था। उन्होंने शिवम को कंरट लगाने का आरोप भी लगाया।
अधीश के परिवार में उनके बेटे शिवम के अलावा कोई नहीं है। उनकी पत्नी और बड़े बेटे की मौत पहले हो चुकी है। शिवम की इस साल शादी होने वाली थी।
हत्या का कारण चोरी बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखे पिटाई का वायरल वीडियो
शाहजहांपुर में चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में रहने वाले अधीश जौहरी के मुताबिक उनका बेटा 32 वर्षीय शिवम जौहरी शाहजहांपुर सूरी ट्रांसपोर्ट में सात साल से मैनेजर था. गोदाम में बांधकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. pic.twitter.com/PnYCl2bE8C
— sanjay singh (@sanjay_media) April 13, 2023