मध्य प्रदेशः रीवा में प्रशिक्षण के दौरान मंदिर से टकराया विमान, पायलट की मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 400 किलोमीटर दूर रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक पायलट की मौत हो गई। रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि यह एक प्राइवेट कंपनी का प्रशिक्षण विमान था, जो शुक्रवार तड़के हादसे का शिकार हुआ। विमान ने चौरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरी और तीन किलोमीटर आगे जाकर उमरी गांव के एक मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकरा गया।
विमान में बैठा सह पायलट घायल
NDTV के मुताबिक, विमान चला रहे 30 वर्षीय पायलट विशाल यादव की हादसे में मौत हुई है, जबकि उनके सह प्रशिक्षु पायलट अंशुल यादव को काफी चोटें आई हैं। उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प भी मौके पर पहुंच गए और विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम दृष्टया इलाके में खराब मौसम और घना कोहरा हादसे की वजह बताया जा रहा है।