ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को पुलिस का झटका, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
पद के दुरुपयोग सहित अन्य मामलों के चलते विवादों में आई महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को अब पुलिस कार्रवाई झेलनी पड़ी है। पुणे पुलिस की यातायात शाखा ने उनकी ऑडी कार को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने उनसे कार के दस्तावेज जमा करने को भी कहा है। बता दें कि इस कार पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के 21 चालानों के 26,500 रुपये बकाया हैं।
नोटिस के बाद चालक ने पुलिस को सौंपी कार की चाबी
खेडकर ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर अपनी कार पर VIP नंबर प्लेट के साथ लाल-नीली बत्ती का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बिना अनुमति के गाड़ी पर 'महाराष्ट्र सरकार' भी लिखवा लिया था। इस पर पुलिस ने उन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए कार सहित उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद शनिवार रात को चालक ने चतुश्रृंगी ट्रैफिक पुलिस थाने में कार की चाबियां जमा कर दी। उसके बाद पुलिस ने कार जब्त कर ली।
पुलिस ने मांगे कार के दस्तावेज
पुलिस ने अब खेडकर को जांच के लिए कार के दस्तावेज जमा कराने को भी कहा है। दस्तावेज आने के बाद उनकी जांच की जाएगी और साल 2022 से अब तक हुए सभी चालानों की बकाया राशि भी जमा कराने के लिए पाबंद किया जाएगा।
क्या है ट्रेनी IAS खेडकर से जुड़ा पूरा विवाद?
खेडकर पुणे में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनाती मिलते ही खास मांगों को लेकर विवादों में घिर गईं। आरोप है कि पूजा ने तैनाती लेने से पहले ही कार, आवास, कर्मचारी और अलग कमरे के लिए बार-बार दबाव बनाया, जबकि प्रोबेशन पर यह सुविधाएं नहीं मिलती। जिलाधिकारी ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की, जिसके बाद उनका तबादला वाशिम हो गया। उनके विकलांगता और OBC प्रमाणपत्र को लेकर भी जांच शुरू है। उन्होंने खुद को नॉन-क्रीमी लेयर बताया था।