टमाटर की कीमत ने रुलाया, अचानक 10 रुपये प्रति किलोग्राम से 100 रुपये के पार पहुंची
जून के पहले हफ्ते में 10 रुपये से 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा टमाटर अचानक से 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है। बाजार में टमाटर की आवक कम हो गई है। मौजूदा समय में देश के अधिकांश थोक बाजार में टमाटर 65 से 75 रुपये प्रति किलो और खुदरा बाजार में 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। टमाटर की कीमतें एक हफ्ते में दोगुनी होने से इसकी मार सभी पर पड़ रही है।
बारिश से फसल हुई चौपट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टमाटर पर भीषण गर्मी का असर पड़ा और फिर देरी से हुई बारिश से फसल चौपट हो गई। अप्रैल-मई में टमाटर की फसल को अच्छे दाम न मिलने पर अधिकतर किसानों ने इसके उत्पादन से हाथ पीछे खींच लिए। NBT के मुताबिक, दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारी अशोक गनोर ने बताया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर की आपूर्ति घटी है, इसलिए बेंगलुरू से महंगा टमाटर आ रहा है।