TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन का राज्यसभा से निलंबन रद्द हुआ
क्या है खबर?
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मंगलवार को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। हालांकि, 35 मिनट बाद ही उनका निलंबर रद्द कर दिया गया।
दरअसल, राज्यसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा हो रहा था। इसी बीच ब्रायन ने खड़े होकर मणिपुर पर चर्चा के लिए दबाव बनाया।
इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको डांट लगाई और बैठने को कहा। ब्रायन के न मानने पर उनको निलंबित कर दिया गया।
कार्रवाई
कैसे शुरू हुआ विवाद?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रायन ने सभापति की तरफ चिल्लाते हुए पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया था। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे उनका पॉइंट ऑफ ऑर्डर पूछा, तभी ब्रायन तेजी से चिल्लाकर बोले कि हमें चर्चा करनी चाहिए।
इससे सभापति नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि सदस्य पॉइंट ऑफ ऑर्डर चाहते हैं, लेकिन खड़े होने के बाद देते नहीं हैं और बोलना शुरू कर देते हैं। उन्होंने इसे ठीक नहीं बताया।
प्रस्ताव
पीयूष गोयल ने रखा निलंबन का प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक, ब्रायन के हंगामा करने और सभापति के नाराजगी जताने के बाद सदन के नेता पीयूष गोयल खड़े हुए और ब्रायन के निलंबन का प्रस्ताव रख दिया।
उन्होंने कहा कि सभापति की अवहेलना करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए ब्रायन को सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा जाता है।
सभापति ने तुरंत इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और ब्रायन को बाकी बचे सत्र के लिए सदन छोड़ने के लिए कह दिया।
वापसी
कैसे हुई वापसी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रायन के निलंबन का मामला धनखड़ के पास लंबित था क्योंकि उनके निलंबन के प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हुई थी।
NDTV के मुताबिक, जब 12ः00 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो प्रमोद तिवारी ने सभापति से कहा कि निलंबन एक्सट्रीम कार्रवाई है और आप उदारता दिखाएं।
इस पर सभापति ने कहा कि निलंबन का आदेश था लेकिन प्रस्ताव पर सदन का मत नहीं लिया, जो प्रक्रिया के लिए जरूरी है। उन्होंने यह जानबूझकर किया था।