स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों में लगाई गई महात्मा गांधी की तस्वीर वाली टाइलें
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय विवादों में आ गए हैं। दरअसल, इन शौचालयों में लगी टाइलों पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी और राष्ट्रीय प्रतीक की तस्वीरें बनी हुई हैं। जैसे ही इस मामले की जानकारी सामने आई, इस पर विवाद शुरू हो गया। आनन-फानन में प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए शौचालयों में लगी टाइल्स को हटा दिया है। आइये, जानते हैं कि इस मामले में और क्या कार्रवाई की गई है।
ग्रामीण विकास अधिकारी को किया गया निलंबित
बुलंदशहर के जिला पंचायती राज अधिकारी नेे बताया कि स्थानीय मार्केट से ये टाइलें लाई गई थीं। उन्होंने कहा कि 13 शौचालयों में ऐसी टाइलें लगी थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है। इस मामले में ग्रामीण विकास अधिकारी को निलंबित किया गया है और ग्राम प्रधान सावित्री देवी के ग्राम निधि अकाउंट को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में खंड अधिकारी को नोटिस दिया गया है।
तस्वीरे सामने आने पर शुरू हुआ विरोध
ग्रामीणों में गुस्सा
महात्मा गांधी की तस्वीर को शौचालयों में देखकर ग्रामीणों को गुस्सा भड़क गया। अपनी तरह के पहले मामले को लेकर एक ग्रामीण जगदीश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह सरकारी अधिकारियों का आपराधिक कृत्य है जिन्होंने गांधी जी की फोटो वाली टाइलों को लगाया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
हाई कोर्ट ने दिए थे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो हटाने के आदेश
पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों से प्रधानमंत्री मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें हटाने का आदेश दिया था।