दिल्ली: अधिकारी और उनके कुत्ते की वॉक के लिए खिलाड़ियों से खाली करवाया जा रहा स्टेडियम
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक सरकारी अधिकारी और उनके कुत्ते को घूमने देने के लिए समय से पहले खिलाड़ियों को घर भेजा जा रहा है। दरअसल, यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ी कई दिनों से शिकायत कर रहे हैं कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार और उनके कुत्ते को टहलने का समय देने के लिए उन्हें 7 बजे ही स्टेडियम खाली करने को कह दिया जाता है। हालांकि, अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है।
प्रभावित हो रहा खिलाड़ियों का अभ्यास
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, खिलाड़ियों और उनके कोचों के चले जाने के करीब आधे घंटे बाद खिरवार अपने कुत्ते के साथ स्टेडिमय में पहुंचकर टहलते हैं। एक कोच ने बताया, "हम पहले 8-8.30 बजे तक लाइटों के नीचे अभ्यास करते थे, लेकिन अब हमें 7 बजे तक मैदान से जाने को कह जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को यहां टहला सके। हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन इससे प्रभावित हो रहा है।"
अधिकारी ने आरोपों को गलत बताया
जब संजीव खिरवार से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने आरोपों को गलत बताया। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वो 'कभी-कभी' अपने कुत्ते को स्टेडियम में ले जाते हैं, लेकिन इसकी इसकी वजह से खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित नहीं होता है। बता दें कि त्यागराज स्टेडियम को 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किया गया था और यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं।
स्टेडियम प्रशासन ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने कहा कि अभ्यास के लिए शाम को आधिकारिक समय 4-6 बजे तक का है, लेकिन गर्मियों को देखते हुए खिलाड़ियों को 7 बजे तक अभ्यास करने दिया जाता है। हालांकि, वो अभ्यास के समय को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं दिखा सके। उनसे जब सरकारी अधिकारी द्वारा मैदान के इस्तेमाल की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अभ्यास के लिए दूसरे स्टेडियम में जाने लगे हैं कुछ खिलाड़ी
चौधरी ने कहा, "हमें 7 बजे तक (स्टेडियम) बंद करना होता है। आपको सरकारी कार्यालयों के समय कहीं भी मिल जाएगा। यह (स्टेडियम) भी दिल्ली सरकार के अधीन आने वाला सरकारी कार्यालय है। मुझे ऐसे किसी मामले (अधिकारी द्वारा कुत्ते को टहलाने) की जानकारी नहीं है। मैं 7 बजे तक निकल जाता हूं।" अभ्यास का रूटीन प्रभावित होते देख कई खिलाड़ियों ने त्यागराज स्टेडियम छोड़कर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम जाना शुरू कर दिया है।
खिरवार ने सफाई में कही ये बातें
खिरवार ने सफाई देते हुए कहा, "मैंने कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से जाने को नहीं कहा। यह स्टेडियम उनका है। अगर मैं जाता भी हूं तो स्टेडियम बंद होने के बाद जाता हूं। हम कुत्ते को ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब आसपास कोई नहीं होता तो हम उसे छोड़ते हैं। अगर किसी को इससे आपत्ति है तो मैं यह बंद कर दूंगा।" यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग खिरवार की निंदा कर रहे हैं।