जम्मू-कश्मीर: चेक-पोस्ट पर हमले के बाद सुरक्षा बलों ने ढेर किए तीन आतंकी, एक पुलिसकर्मी शहीद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास कल रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। घटना में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ।
पुलिस के अनुसार, आतंकियों के सुरक्षा बलों से हथियार छीनने की कोशिश करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षा बलों ने आतंकियों का पीछा करते हुए उन्हें ढेर कर दिया।
बता दें कि कश्मीर में पिछले 36 घंटे में ये तीसरी मुठभेड़ है।
हमला
आतंकियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर किया था हमला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथा चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की चेक-पोस्ट पर हमला कर जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की।
सुरक्षा बलों ने जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और जब आतंकी भागने लगे तो उनका पीछा कर उन्हें पास के ही एक इलाके में घेर लिया।
बयान
शुरूआती मुठभेड़ में शहीद हुए सहायक सब-इंस्पेक्टर
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया, "शुरूआती मुठभेड़ के दौरान हमें पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को खोना पड़ा। इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया।" आतंकियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ आज सुबह चली और अभी मुठभेड़ से जुड़ी बाकी जानकारियां सामने आना बाकी है।
समाचार एजेंसी ANI ने हमले में शहीद पुलिसकर्मी का नाम बाबू राम बताया है।
आतंक विरोधी अभियान
कश्मीर में 36 घंटे में 10 आतंकी ढेर
बता दें कि कश्मीर में पिछले 36 घंटे में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन बड़ी मुठभेड़ हो चुकी हैं और शुक्रवार शाम से अब तक 10 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
इससे पहले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। जडूरा में रात को आतंक विरोधी अभियान के दौरान हुई इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ था।
अन्य मुठभेड़
शुक्रवार को शोपियां में ढेर किए गए थे चार आतंकी
वहीं शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के किलूरा गांव में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकियों में से दो भाजपा से जुड़े पंचायत सदस्य के अपहरण और हत्या में शामिल थे।
मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण भी किया जो आमतौर पर बेहद कम देखने को मिलता है। कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी
कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं सुरक्षा बल
बता दें कि पिछले काफी समय से सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान छेड़ा हुआ है और इसके तहत इस महीने ही पुलवामा में कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इन आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।