
आंध्र प्रदेश: कनक दुर्गा मंदिर के चांदी के तीन शेर गायब मिले
क्या है खबर?
विजयवाड़ा में इंद्रकीलाद्री पर्वत पर और कृष्णा नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध कनक दुर्गा मंदिर में देवी दुर्गा के रथ पर लगे चांदी के तीन शेरों के गायब होने से हंगामा मच गया है।
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर की संपत्तियों की ऑडिट कराई और सरकार के आदेश में मंदिर के रथों की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर के रथ पर लगे चांदी के चार शेरों में से तीन गायब मिले।
विवरण
मंदिर की तहखाने में महामंडपम में रखा था रथ
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मां दुर्गा का यह रथ विशेष अवसरों पर ही उपयोग में लिया जाता है। यह पिछले एक साथ से मंदिर की तलहटी में स्थिति महामंडपम में रखा हुआ था।
रथ के चारों किनारों पर चांदी के शेर लगे हुए हैं। रथ की जांच करने पर तीन शेर गायब मिले और चौथे शेर का पैर क्षतिग्रस्त मिला।
इसकी सूचना लगते ही मंदिर प्रबंधन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और जांच शुरू कर दी।
सुरक्षा
रथ की सुरक्षा के लिए तैनात थे निजी सुरक्षाकर्मी
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि रथ की सुरक्षा के लिए महामंडपम में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। उन्होंने ही मंदिर प्रबंधन को घटना की जानकारी दी थी।
इधर, घटना की सूचना पर आंध्र प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष सोमू विरजू ने भी मंदिर पहुंचकर रथ की जांच की। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले मंदिर के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण
मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने किया मंदिर का दौरा
मामले की सूचना के बाद आंध्र प्रदेश के अक्षय निधि मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने भी मंदिर पहुंचकर रथ का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मंदिर के कर्मचारियों को रथ से शेर गायब होने का पता चला था। रथ को आखिरी बार उगादि उत्सव के दौरान काम मे लिया गया था।
उन्होंने कहा कि रथ की सुरक्षा में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। जांच में यदि उनकी कमी पाई जाती है तो उनके के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने साधा सरकार पर निशाना
इधर, घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंदिरों की पवित्रता की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह मंदिर अक्षय निधी मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित है। ऐसे में उन्हें तो मंदिरों की सुरक्षा को लेकर चिंता करनी चाहिए। उन्होंने हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
आग
गत दिनों लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के रथ में लगी थी आग
गत 5 सितंबर को पूर्वी गोदावरी जिले के अंतरवेदी में स्थित लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के रथ में भी अचानक आग लग गई थी।
पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इसको लेकर भी काफी हंगामा हुआ था।
राज्य के भाजपा अध्यक्ष ने दो दिन पहले राज्यपाल से मिलकर इस मामले की विशेष जांच कराने की मांग की थी। इसमें कहा गया था किसी ने रथ में आग लगाई थी।