जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर, कल मारे गए थे दो आतंकी
क्या है खबर?
बुधवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साझा ऑपरेशन में ये आतंकी ढेर किए गए।
पिछले 24 घंटे में पुलवामा में ये आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले मंगलवार को पुलवामा के त्राल में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।
मुठभेड़
मारे गए आतंकियों में जैश का शीर्ष कमांडर शामिल
पुलिस के बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों को कंगन मुर्रन गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया। जबावी मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी मारे गए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
मारे गए आतंकियों में जैश का एक शीर्ष कमांडर फौजी भाई उर्फ अब्दुल रहमान भी शामिल है। वह बम बनाने का काम करता था।
जानकारी
पुलवामा जैसा हमला करने की साजिश कर रहा है जैश
पाकिस्तान के रहने वाले रहमान का संबंध 27 मई को पुलवामा में पकड़ी गई विस्फोटकों से भरी कार से था। सुरक्षा बलों को प्राप्त इनपुट के अनुसार, विस्फोटकों से लदी ऐसी ही दो कार कश्मीर में घूम रही हैं और रहमान ने इन्हें बनाया है।
सुरक्षा एजेंसियों के पास पिछले दो महीने से इनपुट है कि जैश पिछले साल फरवरी में CRPF काफिले पर हुए हमले जैसा हमला करने की साजिश कर रहा है।
अन्य मुठभेड़
कल त्राल में मारे गए थे दो आतंकी
इससे पहले कल त्राल के सोयीमूह गांव में भी दो आतंकियों को ढेर किया गया था। सेना और पुलिस की टीम के साझा खोज अभियान के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकी कश्मीर से ही थे।
बता दें कि पिछले कुछ हफ्ते से पुलिस मुठभेड़ में मारे जा रहे आतंकियों के नाम उजागर नहीं कर रही है और उन्हें उनके गांव से दूर दफनाया जा रहा है। इस दौरान केवल परिजन मौजूद रहते हैं।
घुसपैठ विरोधी अभियान
घुसपैठ अभियान में अब तक 15 से अधिक आतंकियों को किया गया ढेर
'आज तक' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 मई से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत अब तक 15 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
सोमवार को ही सेना ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था।
वहीं पुंछ के मेंढर सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे लगभग 10 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
सीजफायर उल्लंघन
लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान
इस बीच सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के मंकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। रात के लगभग 8:30 बजे अचानक से पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू कर दी और गाइडेड मिसाइल के साथ भारतीय चौकियों पर निशाना साधा।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने रविवार को पुंछ और राजौरी जिले के चार सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया था।
इस गोलाबारी से लगभग आधे दर्जन गांव प्रभावित हुए और ग्रामीणों को बंकर में रात गुजारनी पड़ी।
जानकारी
सीजफायर उल्लंघन के जरिए आतंकियों की घुसपैठ कराता है पाकिस्तान
बता दें कि सीजफायर उल्लंघन के जरिए आतंकियों की घुसपैठ कराना पाकिस्तान की पुरानी तरकीब है। पाकिस्तानी सेना एक तरफ सीजफायर कर भारतीय सेना का ध्यान बंटाती है और आतंकी दूसरी तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हैं।
अन्य घटना
रविवार को गिरफ्तार किए गए थे दो पाकिस्तानी जासूस
गौरतलब है कि रविवार को ही दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के दो जासूस पकड़े गए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आबिद हुसैन और ताहिर खान को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान वापस भेज दिया था।
ISI के लिए काम करने वाले ये दोनों जासूस पाकिस्तानी दूतावास के वीजा सेक्शन में तैनात थे।
आबिद ने सैनिकों और सैन्य उपकरणों को ले जानी वाली ट्रेनों के बारे में जानने की कोशिश की थी।