मेरठ: तीन दोस्तों ने की LLB छात्र की हत्या, समलैंगिकता और ब्लैकमेलिंग से जुड़े तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन दोस्तों के LLB की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की हत्या करने और उसके शव को बोरी में भरकर नाले में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या में समलैंगिकता का एंगल सामने आया है और आरोपियों ने मृतक यश रस्तोगी के साथ समलैंगिक संबंध होने का दावा किया है। यश के कुछ तस्वीरों और वीडियो के जरिए आरोपियों को ब्लैकमेल करने की बात भी कही जा रही है।
26 जून से गायब था यश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जागृति विहार सेक्टर-6 का रहने वाला 21 वर्षीय यश 26 जून की शाम को अपने घर से स्कूटी लेकर निकला था और इसके बाद से ही घर नहीं लौटा। काफी रात तक उसके घर न लौटने पर उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल कर यश का पता लगाने की कोशिश की। मोबाइल के जरिए उसकी अंतिम लोकेश लिसाड़ीगेट क्षेत्र में मिली।
आखिरी लोकेशन के आधार पर हिरासत में लिए गए आरोपी
यश की आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसके तीन दोस्तों शावेज, अली और सलमान को हिरासत में लिया। पहले तो उन्होंने यश के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया, लेकिन सख्त करनी पर अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनके कबूलनामे के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात लिसाड़ीगेट पर स्थित एक नाले से यश का क्षत-विक्षत शव निकाला। शव एक बोरे में बंद किया गया था।
आरोपी ने कही यश के साथ समलैंगिक संबंध होने की बात
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शावेज ने पुलिस को बताया कि उनके और यश के समलैंगिक संबंध थे और उन्हें शक था कि यश ने उनका अश्लील वीडियो बनाया है। उन्होंने यश को लिसाड़ीगेट बुलाया, लेकिन जब उसने अपना फोन आरोपियों को दिखाने से मना किया तो उन्होंने गला काटकर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट में यश के शरीर के कई टुकड़े करके उसे बोरे में बंद करने और फिर नाले में फेंकने की बात भी कही गई है।
यश ने ब्लैकमेल करके वसूले थे 40,000 रुपये- SP
इंडिया टुडे के अनुसार, मेरठ के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत भटनागर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों ने मृतक यश के साथ अप्राकृतिक संबंध होने की बात स्वीकारी है। यश ने कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करके उनसे 40,000 रुपये वसूले थे और आरोपियों से फिर से पैसे मांग रहा था जिसके बाद उन्होंने यश की हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया।"
परिजनों की आरोपियों पर NSA लगाने की मांग
यश के परिजनों और दोस्तों ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने को भी कहा है। पुलिस ने मामले में धारा 364 के तहत केस दर्ज कर लिया है।