जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने फिर किया भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, जिला महासचिव समेत तीन की मौत
गुरूवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता एक बार फिर से आतंकवादियों के निशाने पर आए और कुलगाम जिले के वाईके पोरा गांव में हुई एक आतंकवादी हमले में पार्टी के तीन कार्यकर्ता मारे गए। शाम करीब 8:20 बजे की इस घटना में आतंकियों ने कार्यकर्ताओं पर उस समय हमला किया, जब वे कार में सफर कर रहे थे। हमले के बाद कार्यकर्ताओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों में युवा भाजपा का जिला महासचिव भी शामिल
पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें लगभग शाम 8:20 बजे वाईके पोरा गांव में आतंकी हमले की जानकारी मिली जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान फिदा हुसैन याटू पुत्र गुलाम अहमद याटू, उमर राशिद बेग पुत्र अब्दुल रशीद बेग और उमर रमजान हजाम पुत्र मोहम्मद रमजान के तौर पर हुई है। याटू युवा भाजपा के जिला महासचिव थे, वही अन्य दो सामान्य कार्यकर्ता थे।
प्रधानमंत्री ने की घटना की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए घटना की निंदा की है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, 'मैं हमारे तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे तेजस्वी युवा थे जो जम्मू-कश्मीर में शानदार काम कर रहे थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' जम्मू-कश्मीर भाजपा ने भी इसे बर्बर आतंकी हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
विपक्षी नेता उमर अब्दुल्ला ने भी की हमले की निंदा
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इस आतंकी हमले की निंदा की है और इसे एक भयानक खबर बताया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयानक खबर आई है। मैं एक आतंकी हमले में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की स्पष्ट निंदा करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे और उनके परिवारों को इस मुश्किल समय में शक्ति दे।'
महबूबा मुफ्ती ने साधा सरकार पर निशाना
एक अन्य विपक्षी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ है। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। अंत में भारत सरकार की बुरी नीतियों की कीमत जम्मू-कश्मीर के लोगों को ही अपनी जान से चुकानी पड़ती है।'
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर हैं भाजपा नेता
हालिया समय में जम्मू-कश्मीर में कई भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले हुए हैं। जुलाई में आंतकियों ने बंदीपोरा में एक भाजपा कार्यकर्ता, उसके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक महीने बाद कुलगाम में भाजपा सरपंच की हत्या कर दी गई।