
एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी
क्या है खबर?
देश में विभिन्न एयलाइंस कंपनियों की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
शनिवार देर रात भी दुबई से जयपुर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।
इसके बाद विमान की रात 1:20 बजे जयपुर उतरने के बाद गहन जांच की गई, लेकिन धमकी झूठी निकली। विमान में 189 यात्री सवार थे और जांच से पहले सभी को सुरक्षित उतार लिया गया था।
घटना
रात 12:45 बजे ईमेल से मिली थी धमकी
सांगानेर हवाई अड्डा थानाप्रभारी संदीप बसेरा ने बताया, "दुबई से जयपुर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-196 को शनिवार रात 12:45 बजे ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद रात 1:20 बजे विमान की जयपुर में सुरक्षित लैंडिंग हुई और उसकी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।"
पिछले 6 दिनों से लगातार मिल रही धमकियों के बाद ऐसी धमकिंयां देने वाले 10 सोशल मीडिया हैंडलों को निलंबित किया जा चुका है।
अन्य
विस्तारा और अकासा एयर की उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी
एक अन्य घटना में, शुक्रवार को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट किया गया।
एयरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से फ्रैंकफर्ट में उतर गया है तथा उसकी अनिवार्य सुरक्षा जांच की जा रही है।
शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की उड़ान को टेकऑफ से पहले ही धमकी मिली थी। ऐसे में अधिकारियों ने यात्रियों को उतारकर उसकी सुरक्षा जांच की थी।
उपाय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय फर्जी धमकियों के खिलाफ लागू करेगा सख्त नियम
हाल ही में भारतीय एयरलाइंस की लगभग 40 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जो सभी झूठी निकलीं।
इन घटनाओं के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त नियम बनाने पर विचार कर रहा है। इसमें ऐसी धमकियों के पीछे लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना भी शामिल है।
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि ये धमकियां शरारती लोगों और नाबालिगों की ओर से दी जाने वाली नजर आ रही है। जांच जारी है।