लखनऊ में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मांगी 46 लाख की फिरौती
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 होटलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल प्राप्त करने वाले होटलों में मैरियट, सरका, पिकाडिली, कम्फर्ट विस्टा, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, क्लार्क अवध, कासा, दयाल गेटवे और सिल्वेट शामिल हैं। ईमेल भेजने वाले ने 55,000 डॉलर (लगभग 46.20 लाख रुपये) की फिरौती न देने पर सभी होटलों को बम विस्फोट कर उड़ाने की चेतावनी दी है। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।
धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा?
पुलिस के अनुसार, होटलों को भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, 'आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं बमों में विस्फोट कर दूंगा और चारों ओर फैला नजर आएगा।बमों को निष्क्रिय कराने का कोई भी प्रयास उनमे धमाका कर देगा।' इसके बाद पुलिस ने सभी होटलों को खाली करा लिया है और बम निरोधक दस्ते चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है।
राजकोट और तिरुपति में मिली थी होटलों को धमकी
इससे पहले शनिवार को गुजरात के राजकोट में भी 10 प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी होटलों को खाली करवाया गया था, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। इसी तरह तिरूपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के निकट 3 निजी होटलों को भी धमकी मिली थी। धमकी भरे ईमेल में कथित तौर पर ड्रग माफिया जाफर सादिक का भी नाम गया बताया था।