क्या अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स बंद करने जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे दूर होने वाले हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'इस रविवार को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा था। आपको इस बारे में जानकारी दूंगा।'
उनके इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर होने वाले हैं।
फॉलोअर
सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
ट्विटर पर मोदी के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर हैं।
वहीं, फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के पेज पर 4.4 करोड़ से अधिक लाइक्स हैं।
इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी को 3.5 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं तो यूट्यूब पर उनके 4.51 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
प्रतिक्रिया
लोग बोले- नो सर
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह ट्वीट करने के कुछ ही मिनटों के अंदर इस ट्वीट को हजारों बार रिट्वीट किया गया और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किये।
जल्दी ही ट्विटर पर "No Sir", "Modi Ji" और "#NoSir" जैसे शब्द और हैशटैग ट्रैंड करने लगे।
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वो ऐसा करने जा रहे हैं या नहीं, और अगर करने जा रहे हैं तो क्यों।
बयान
प्रधानमंत्री के ट्वीट पर राहुल गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।'
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी का ट्वीट
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
2019
पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट बना था 'गोल्डन ट्वीट'
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया ट्वीट भारत में साल 2019 में सबसे ज्यादा लाइक और रिट्वीट होने वाला ट्वीट बना था।
ट्विटर ने इसे 2019 का 'गोल्डन ट्वीट' बताया था। प्रधानमंत्री मोदी के विजयी ट्वीट को एक लाख से अधिक लोगों ने रीट्वीट और चार लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया था।
वहीं, पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर सबसे चर्चित राजनेताओं में सबसे आगे रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री का 'गोल्डन ट्वीट'
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat