
दिल्ली: सुल्तानपुरी हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि सिंह के घर हुई चोरी
क्या है खबर?
दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि सिंह के घर चोरी हुई है।
अंजलि के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई उनके रोहिणी के कर्ण विहार इलाके में स्थित घर में घुस आया और LED टीवी समेत दूसरा सामान चुराकर ले गया।
उन्होंने शंका व्यक्त की कि चोर 'केस से जुड़ा कुछ चुराने आया' था और अब उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं रहा है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पृष्ठभूमि
नए साल की रात को हुआ था अंजलि का एक्सीडेंट
दिल्ली के अमन विहार की रहने वाली 20 वर्षीय अंजलि एक जनवरी की सुबह अंधेरे में अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से वापस लौट रही थी, तभी सुल्तानपुरी में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर में निधि तो अलग गिर गई, लेकिन अंजलि का पैर गाड़ी में ही फंस गया था।
कार अंजलि को करीब 13 किलोमीटर तक घसीट कर ले गई और इस दौरान आई चोटों से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना
अस्पताल में था परिवार, पीछे से घुसा चोर
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अंजलि के परिवार ने बताया कि सोमवार सुबह वो अस्पताल में थे। तभी पीछे से चोर उनके घर में घुसा।
अंजलि के मामा प्रेम सिंह ने बताया, "उसकी मां को किडनी में समस्या है और हम सब लोग अस्पताल में थे। पीछे से पड़ोसियों ने बताया कि किसी ने घर में चोरी कर ली है। हमारा LED टीवी गायब है और घर में तोड़फोड़ की गई है। कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं।"
बयान
पुलिस से उठा भरोसा- सिंह
सिंह ने बताया, "हमें लग रहा है कि आरोपी या उनके परिवार केस से जुड़ा कुछ चुराने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा पुलिस से भरोसा उठ गया है। पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं कर सकती।"
जांच
पुलिस ने जांच के लिए भेजी टीम
दिल्ली पुलिस एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस को चोरी की सूचना मिली थी और अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या सामान चोरी हुआ है और यह किसने चुराया है। पुलिस परिवार के संपर्क में है।
बता दें कि अंजलि की मौत के बाद पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाते हुए बैरिकेडिंग की थी, लेकिन सोमवार सुबह यह सुरक्षा हटा ली गई थी।
कबूलनामा
आरोपियों को कार में अंजलि के फंसने की थी जानकारी
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अंजलि के कार में फंसे होने की जानकारी होने की बात कही है।
आरोपियों ने कहा कि घटना के बाद उन्हें युवती के कार में फंसे होने का पता चल गया था, लेकिन वह डर के चलते उसी क्षेत्र में घूमते रहे और अंजलि के शरीर को कार से गिराने के लिए कई यू-टर्न लेते रहे। 13 किलोमीटर बाद अंजलि के शव के गिरने के बाद वह कार लेकर भाग गए।