लड़कियों के हॉस्टल में औरत बनकर घुसे चोर ने चुराए डेबिट कार्ड और पैसे, तलाश शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लड़कियों के हॉस्टल में चोरी की घटना सामने आई है। लड़कियों के कमरों से डेबिट कार्ड और पैसे चुराए गए हैं। इसे लेकर सोमवार को मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है। आरोप है कि किसी शख्स ने महिलाओं के कपड़े पहनकर हॉस्टल में एंट्री ली और चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया। आइये, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्टूडेंट यूनियन चुनावों के दिन हुई चोरी
छात्राओं ने दावा किया है कि उनके कमरों से लगभग 3,000 कैश चोरी हुआ है और आरोपी ने चुराए गए डेबिट कार्ड से 50,000 रुपये की ट्रांजेक्शन की है। यह घटना 12 सितंबर की है जब दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव हुए थे।
खाना खाने के लिए कैंटीन में गई थीं छात्राएं
श्रीराम मैमोरियल गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने बताया कि इस घटना को दोपहर में अंजाम दिया गया। एक छात्रा ने बताया, "उस समय अधिकतर लड़कियां खाने के लिए कैंटीन में थी। CCTV फुटेज में पता चला है कि आरोपी शख्स 1 बजकर 40 मिनट पर हॉस्टल में घुसा और लगभग आधे घंटे तक रहा। हमें नहीं पता कि वह औरत है या पुरुष, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वह पुरुष था।
मुंह पर स्कार्फ बांध कर हॉस्टल में घुसा आरोपी
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि लंबे बालों वाले आरोपी ने टॉप और जीन्स पहन रखी है और मुहं पर काला स्कार्फ लपेटा हुआ है। एक छात्रा ने बताया कि उसे सारे रास्ते पता थे और वह हर कमरे में घुसा। उसने कुछ लड़कियों से बात भी की। छात्रा ने कहा, "हम हॉस्टल में आए अनजान लोगों से पूछते नहीं है क्योंकि वह किसी का रिश्तेदार हो सकता है। हमें लगा कि वह अनुमति लेकर हॉस्टल में आया होगा।"
डेबिट कार्ड चुराकर की 50,000 रुपये की ट्रांजेक्शन
घटना का पता शाम को लगभग छह बजे चला, जब एक छात्रा ने देखा कि उसका डेबिट कार्ड गुम हो गया है और उससे 50,000 रुपये की ट्रांजेक्शन की जा चुकी है। आरोपी ने 20,000 कैश निकाला और 30,000 रुपये की शॉपिंग की थी। इनके अलावा हॉस्टल में कमरों में रखे छात्राओं के 3,000 रुपये भी चोरी हुआ हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल सिमरित कौर ने बताया कि इस मामले में सोमवार को FIR दर्ज करवाई गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रिंसिपल ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में शनिवार को पता चला। उसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उन्हें बताया कि इस मामले में कभी भी शिकायत लिखाई जा सकती है। उन्होंने सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद पुलिस को शिकायत दी है और एक कमेटी का गठन किया है। पुलिस ने कहा कि उसने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।