LOADING...
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6,491 पहुंची, 24 घंटे में मिले 358 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना वायरस से 358 नए मामले

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6,491 पहुंची, 24 घंटे में मिले 358 नए मामले

Jun 09, 2025
11:37 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटे में 358 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,491 पहुंच गई है। हालांकि, 24 घंटे के मामलों में कमी आई है। एक दिन पहले गुरुवार को 378 मरीज मिले थे। अभी तक 6,861 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 624 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 65 पर पहुंच गया है।

मरीज

गुजरात और कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज गुजरात में 158 और कर्नाटक में 57 मिले हैं। इससे यहां कुल मरीजों की संख्या क्रमश: 980 और 423 हो गई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 54 मरीज, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 25 और महाराष्ट्र में 12 मरीज मिले हैं। अभी बंगाल में कुल मरीज 747, उत्तर प्रदेश में 225, तमिलनाडु में 219, महाराष्ट्र में 607, कर्नाटक में 423, दिल्ली में 728 और राजस्थान में 128 हैं।

राहत

पिछले 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत

राहत की बात यह है कि मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से कोई भी मौत न होने की सूचना दी है। वहीं, रविवार की बात करें तो देशभर में 6 मौतें दर्ज की गई थीं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मरीज सिर्फ कोरोना वायरस से ही पीड़ित नहीं थे, बल्कि वो और भी बीमारियों से पीड़ित थे। यह 6 मौतें कर्नाटक (2), केरल (3), तमिल नाडु (1) में दर्ज की गई थी।