रणवीर अल्लाहबादिया की अमर्यादित टिप्पणी का मामला संसद पहुंचा, संसदीय समिति भेज सकती है समन
क्या है खबर?
रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
असम और मुंबई में FIR दर्ज होने के बाद अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है।
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अल्लाहबादिया के माफी मांगने के बाद इस पूरे मामले को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का निर्णय किया है।
प्रियंका ने कहा कि अपमानजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है।
प्रकरण
क्या है अल्लाहबादिया की अमर्यादित टिप्पणी का मामला?
बीयरबाइसेप्स गाई के नाम से मशहूर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड में एक प्रतियोगी से अमर्यादित सवाल पूछा था।
उन्होंने कहा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।"
इस टिप्पणी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर अल्लाहबादिया, रैना, अपूर्व मखीजा सहित अन्य की मुश्किलें बढ़ गई।
जानकारी
सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा है अल्लाहबादिया
बता दें कि अल्लाहबादिया सोशल मीडिया का काफी चर्चित चेहरा है। उनके इंस्टाग्राम पर 45 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। वह सोशल मीडिया पर कई चर्चित लोगों के साथ कॉमेडी से संबंधित पॉडकास्ट कर चुके हैं।
कदम
सांसद चतुर्वेदी संसदीय समिति में उठाएंगी मुद्दा
सांसद चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, 'कॉमेडी कंटेंट के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल सीमा पार करने जैसा है, जो स्वीकार्य नहीं है। आपको एक मंच मिलता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोल देंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, हर राजनेता उनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है। प्रधानमंत्री ने उन्हें पुरस्कार दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मैं इस मुद्दे को उठाऊंगी।'
जानकारी
अल्लाहबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति
सांसद चतुर्वेदी के बयान के बाद उम्मीद है कि संसदीय समिति जल्द ही अल्लाहबादिया को समन भेज सकती है। इसका कारण है कि चतुर्वेदी ने समिति सदस्यों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्लाहबादिया को समन भेजने का सुझाव दिया है।
कार्रवाई
अल्लाहबादिया के खिलाफ गुवाहाटी और मुंबई में दर्ज हुई शिकायत
मुंबई और गुवाहाटी में अल्लाहबादिया, कॉमेडियन रैना, इन्फ्लुएंसर मखीजा और इंडियाज गॉट लैटेंट के एपिसोड से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह शॉ के स्टेज पर जा चुकी है और मामले की जांच कर रही है। अल्लाहबादिया और रैना को जांच में सहयोग के लिए कहा गया है।
इसी तरह गुवाहाटी में भी उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बयान
अल्लाहबादिया सहित अन्य के खिलाफ दर्ज की FIR- सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पुलिस ने अश्लीलता बढ़ाने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन यह तब खत्म हो जाती है जब दूसरों की आजादी का अतिक्रमण किया जाए। हर किसी की सीमाएं होती हैं, कोई उन्हें पार करता है तो कार्रवाई होगी।"
संज्ञान
NHRC ने भी लिया संज्ञान
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में परिजनों पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद अल्लाहबादिया की काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इस बीच, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने के साथ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। यह कदम अल्लाहबादिया के लिए बड़ा झटका है।
मांग
AICWA ने भी की कार्रवाई की मांग
मामले में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी कार्रवाई की मांग की है।
AICWA ने अल्लाहबादिया की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा, "हाल ही के एक एपिसोड में, शो में भाग लेने वाले रणवीर अल्लाहबादिया ने घिनौने और घटिया बयान दिए, जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक हैं। इस तरह का कंटेंट बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है और हमारे समाज के नैतिकता लिए एक बड़ा खतरा है। उन्ह पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।"
माफभ्
अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
इस मामले में अब अल्लाहबादिया ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "कॉमेडी करना मेरा शौक नहीं है। मेरी टिप्पणी न सिर्फ अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी। मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय लेने की क्षमता में कमी आई है। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।"