
जम्मू-कश्मीर: IED के सहारे बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी
क्या है खबर?
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के मामले में सेना ने बड़ा खुलासा किया है।
मुठभेड़ के बाद चलाए गए तलाशी अभियान में सेना को भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के पास इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी था और वह बड़े हमले को अंजाम देना चाहते थे।
छिपाया
आतंकियों ने हाईवे पर होर्डिंग के नीचे छिपाया था IED
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों के पास IED भी मौजूद था और वो सेना पर फिर से बड़ा हमला को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने IED को टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर एक होर्डिंग के नीचे छिपाया था।
इसके बाद अन्य आतंकी उसे निकालकर हमला करने में काम लेते, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में उसे बरामद कर लिया।
ट्विटर पोस्ट
आतंकियों के पास से बरामद किया गया हथियारों का जखीरा
Recovered from 3 Slain #Pakistan terrorists of #JeM today. They had an #IED ready to be used around #Nagrota through some third person in a few days. They had dumped it at a convenient location on #Jammu-#Srinagar #Highway. pic.twitter.com/WWhoC8GqAJ
— JK Police (@JmuKmrPolice) January 31, 2020
तलाशी अभियान
आतंकियों के पास थी बुलेटप्रूफ वाहनों को भेदने वाली गोलियां
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आतंकियों के पास मिली गोलियां बुलेटप्रूफ वाहनों को भेदने में सक्षम थी।
दरअसल सेना के वाहनों के बुलेटप्रूफ होने के कारण इन गोलियों को उन पर हमला करने के काम में लिया जाना था।
उन्होंने बताया तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे और वह सीधे तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।
तीनों आतंकियों ने गुरुवार को अवैध रूप से सीमापार की थी और वह वहीं से अपने साथ ट्रक में हथियार लाए थे।
तलाश
जम्मू में छिपा हुआ है एक आतंकी
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि छिपाए गए IED का उपयोग आतंकी संगठन के एक अन्य आतंकी को करना था। उसके जम्मू में छिपे होने की सूचना है।
पुलवामा के ककपोरा निवासी ट्रक चालक समीर डार, कंडक्टर आसिफ मलिक तथा संगठन के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अन्य हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा सक्रिय किए गए RDX, गेनेडों को निष्क्रिय कर दिया गया है।
तलाशी अभियान
IED छिपाने वाले आतंकी को तलाश कर रही है सेना
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हाइवे पर सेना पर हमले के लिए IED छिपाने वाले आतंकी की तलाश की जा रही है।
पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वारदात के बाद केंद्र शासित प्रदेश में हमला होने की आशंका बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास M-4 कार्बाइन राइफल मिली है। यदि वो उनका उपयोग करते तो सेना के लिए विध्वंसकारी साबित हो सकते थे।