महाराष्ट्र: कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तारीफ में पोस्ट पर बवाल, 2 पक्ष भिड़े
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। बुधवार को इस मामले में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और खूब पत्थरबाजी हुई। इस दौरान हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अभी इलाके में हालात काबू में हैं और स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन यहां 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को कुछ युवकों ने अपने व्हाट्सऐप ग्रुप पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तारीफ में एक पोस्ट डाली थी, जो जल्द ही वायरल हो गई। इसके विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और युवकों पर कार्रवाई की मांग की। आज बंद के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इकट्ठा हुए प्रदर्शकारियों ने कुछ दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। दूसरी तरफ से उन पर पथराव किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने कहा, "हिंदू संगठनों से जुड़े लोग आज छत्रपति शिवाजी चौक पर एकत्र हुए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को उनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा।" उन्होंने कहा, "शहर के अन्य इलाकों में भी दो गुटों के बीच झड़पें हुई है और इसके कारण क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।"
व्हाट्सऐप पोस्ट को लेकर 2 लोगों पर मामला दर्ज
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में विवादित व्हाट्सऐप पोस्ट को लेकर 2 लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई और अभी यहां स्थिति नियंत्रण में है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने लोगों से की शांति की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर कहा, "राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। मैं गृह विभाग और पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहकर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हूं।" उन्होंने कहा, "मैं जनता से भी शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
देवेंद्र फडणवीस बोले- औरंगजेब की तारीफ करने वालों को माफी नहीं
कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।" उन्होंने कहा, "सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं? इनका असली मालिक कौन है, वह हम ढूंढेंगे।"