उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरा यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर, 13 लोगों की मौत
क्या है खबर?
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा।
इससे उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और राज्य आपदा राहत बल (SDRF) की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
इसी तरह शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
pic.twitter.com/Ra8Nzz25cL
— Dilip (@dilipyadav_10) June 15, 2024
BIG BREAKING
So far, 8 people have died after a Tempo Traveller fell into the Alaknanda River. This accident happened near Rudraprayag on the #Badrinath Highway.#Encounter#Berojgaar_Haryana#t20inUSA
हादसा
बद्रीनाथ जाते समय हुआ हादसा
रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि नोएडा से 23 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ टेंपो ट्रैवलर बद्रीनाथ धाम दर्शनों के लिए जा रहा था।
रुद्रप्रयाग जिले से 5 किलोमीटर दूर ब्रदीनाथ हाईवे पर चालक के नियंत्रण खोने से ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इससे 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
इसी तरह अन्य लोगों को बचा लिया गया है। पुलिस और SDRF के जवान बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।
दुख
मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर जताया दुख
हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, 'रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'हादसे में हुए घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पहुंचा दिया गया है। जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतृप्त परिजनों को असीम कष्ट सहन करने की शक्ति दे और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।'
जानकारी
गृह मंत्री ने भी जताया दुख
घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है कि रुद्रप्रयाग में दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रयास
गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही ट्रैवलर सड़के नीचे खाई में गिरा तो अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद वह सीधा नदी में जा गिरा।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर की बॉडी को काफी नुकसान हुआ है और कई लोग इंसके अंदर फंसे रह गए।
सूचना पर पहुंची बचाव टीम ने घायलों को बाहर निकाला। इनमें से 6 गंभीर घायलों को 5 हेलीकॉप्टरों से ऋषिकेश स्थित AIIMS पहुंचाया, जहां एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पहचान
मृतकों की पहचान के किए जा रहे हैं प्रयास
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक (SP) विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसे की सूचना पर सबसे पहले पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया था। उसके कुछ देर बाद ही SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि करीब 200 मीटर की गहराई से घायलों को ट्रैवलर से बाहर निकालने में बड़ी परेशानी हुई, लेकिन बचावकर्मियों ने सभी को बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।