Page Loader
तेलंगाना: बहनों को स्कूल से नहीं मिली छुट्टी, छोटे भाई ने ऐसे बंधवाई राखी; वीडियो वायरल
तेलंगाना में बहनों से राखी बंधवाने स्कूल पहुंच गया छोटा भाई (प्रतीकात्मक: पिक्साबे)

तेलंगाना: बहनों को स्कूल से नहीं मिली छुट्टी, छोटे भाई ने ऐसे बंधवाई राखी; वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Aug 20, 2024
10:47 am

क्या है खबर?

तेलंगाना के मंचेरियल जिले से रक्षाबंधन के मौके पर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो आपका दिल जीत लेगा। यहां के गुरुकुल स्कूल में पढ़ने वाली 2 लड़कियों को त्योहार के लिए स्कूल से छुट्टी नहीं मिली तो उनका छोटा भाई राखी बंधवाने गुरुकुल पहुंच गया। कक्षाएं अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से भाई ने पिता के कंधे पर बैठकर अपनी बहन से राखी बंधवाई और मुंह मीठा किया।

रक्षाबंधन

क्या है पूरा मामला?

रामकृष्णपुर कस्बे में सोशल वेलफेयर गुरुकुल गर्ल्स स्कूल में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं थी और स्कूल में अभिभावकों का प्रवेश प्रतिबंधित था। ऐसे में अश्विका और सहस्रा का भाई जितेंद्र पिता के साथ स्कूल पहुंचा और उनके कंधे पर बैठकर उसने खिड़की से दोनों बहनों से राखी बंधवाई। वीडियो वायरल हुआ तो जिला कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन से बात की। पता चला कि अभिभावकों को सुबह 11 बजे से आने की अनुमति थी, लेकिन जितेंद्र 9 बजे पहुंच गया था।

ट्विटर पोस्ट

भाई-बहन के प्यार का वीडियो