तेलंगाना: काला जादू के शक में दलित दंपति को हाथ-पैर बांधकर पेड़ से लटकाया, मारपीट की
क्या है खबर?
तेलंगाना में संगारेड्डी जिले के सदाशिव पेट मंडल क्षेत्र में ग्रामीणों ने काला जादू करने के शक में दलित दंपति को पेड़ से लटका दिया।
कोल्लूर गांव के ग्रामीणों ने दलित दंपति याद्दय्या और श्यामला को पहले खूब पीटा और फिर चेन से हाथ-पैर बांधकर पेड़ से लटका दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दंपति को पेड़ से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रताड़ना
एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़के ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति और उसके परिवार से याद्दय्या की लड़ाई हो गई थी। झगड़े के दौरान याद्दय्या ने उनको काला जादू से सबक सिखाने की बात कही थी और उन्हें खत्म करने का डर दिखाया था।
ग्रामीणों का कहना है कि झगड़े के कुछ दिन बाद व्यक्ति के बड़े भाई बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि वह सभी को काले जादू की धमकी देता था।