Page Loader
तेलंगाना: शादी के लिए लड़की न ढूंढ पाने पर बेरोजगार बेटे ने की मां की हत्या
तेलंगाना में बेटे ने मां की हत्या की

तेलंगाना: शादी के लिए लड़की न ढूंढ पाने पर बेरोजगार बेटे ने की मां की हत्या

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेरोजगार बेटे ने शादी के लिए लड़की न ढूंढ पाने पर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। वारदात जिले के बांदा मेलाराम गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक महिला वेंकटम्मा (45) की बेटी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी बेटे ईश्वर (21) के साथ उसके एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

दबाव

आरोपी शादी के लिए मां पर बना रहा था दबाव

आजतक के मुताबिक, आरोपी ईश्वर काफी समय से शादी के लिए मां पर दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि ईश्वर के दिव्यांग और बेरोजगार होने की वजह से उसे लड़की नहीं मिल रही थी, जिससे वह काफी परेशान था। जानकारी के मुताबिक, अपनी मां से इसी बात को लेकर नाराज चल रहे ईश्वर ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि वारदात को अंजाम दिया।

हत्या

चोरी के लिए हत्या का दिया रूप

रिपोर्ट के मुताबिक, ईश्वर ने वेंकटम्मा की ईंट से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने गला रेतकर पैर काट दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वारदात को चोरी के बाद हत्या का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या की बात कबूली थी।