Page Loader
तेलंगाना: निजामाबाद में बच्चों के अपहरण के शक में ट्रांसजेंडर की पीट-पीटकर हत्या
तेलंगाना में ट्रांसजेंडर की पीट-पीटकर हत्या (तस्वीर: एक्स/@HYDTP)

तेलंगाना: निजामाबाद में बच्चों के अपहरण के शक में ट्रांसजेंडर की पीट-पीटकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2024
01:19 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के निजामाबाद में बच्चों के अपहरण के शक में एक ट्रांसजेंडर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। स्थानीय तेलुगु मीडिया के मुताबिक, घटना सोमवार को घटी थी। मृतक की पहचान राजू (50) के रूप में हुई है। वह भीख मांगकर या फिर मवेशी चराकर पैसे कमाता था और अक्सर साड़ी पहनकर मंदिर में पूजा करता दिखता था। पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

हत्या

बच्चों के अपहरण की खबरों से डर गए थे अभिभावक

रिपोर्ट के मुताबिक, निजामाबाद में एक गिरोह द्वारा बच्चों के अपहरण की खबरों ने अभिभावकों के बीच काफी डर पैदा कर दिया था। इसी बीच सोमवार सुबह साड़ी पहनकर निकले राजू को लोगों ने देखा तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। लोगों ने उसकी दलीलों को खारिज करते हुए उसे अपहरणकर्ता समझ लिया और पीट दिया। बुरी तरह घायल राजू मौके पर बेहोश हो गया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।

जांच

पुलिस ने बताया, अपहरण में कोई गिरोह शामिल नहीं

निजामाबाद के पुलिस आयुक्त कमलेश्वर ने बताया कि क्षेत्र में हाल ही में हुए अपहरण की घटनाओं में कोई गिरोह शामिल नहीं है और जो बच्चे लापता हुए थे, उनको ढूंढकर उनके माता-पिता के पास लौटा दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कामारेड्डी में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जब घर-घर सर्वेक्षण कर रहीं 2 महिलाओं पर उनकी गलत पहचान के कारण हमला किया गया था। ये महिलाएं बच गई थीं।