तेलंगाना: आवारा कुत्ते ने घर में सो रहे 5 महीने के बच्चे को नोंचकर मारा
तेलंगाना के तंदूर जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां घर में सो रहे एक 5 महीने के बच्चे को आवारा कुत्ते ने अकेला पाकर नोंच डाला। बच्चे की मौत हो गई है। घटना करनकोट थाना क्षेत्र के बासवेश्वर नगर की बताई जा रही है। मृतक बच्चे का नाम साईनाथ था। घटना के समय बच्चे की मां काम पर गई हुई थीं, जबकि पिता नीलम दत्तू पत्थर के खान में मजदूरी पर थे।
लोगों ने कुत्ते को मार डाला
पुलिस ने बताया कि कुत्ता पालतू नहीं बल्कि आवारा था। उसे पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति खाना खिलाता था। उन्होंने बताया कि कुत्ता घर में घुसने के बाद सो रहे बच्चे को कई जगह काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने कुत्ते को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस का कहना है कि वह घटना की जांच कर रही है।
खाना खिलाने वाले पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
टीवी9 तेलुगु के मुताबिक, थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवारा कुत्ते को नियमित रूप से खाना खिलाने वाले पर कार्रवाई को लेकर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर मामले में व्यक्ति की लापरवाही मानी जाती है, तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तेलंगाना में कुत्तों के हमले की कई घटना सामने आ चुकी है।