तेलंगाना: पढ़ाई के लिए कहने पर जूनियर छात्रों ने सीनियर की पीट-पीटकर हत्या की
तेलंगाना के निजामाबाद जिले में पढ़ाई को लेकर हुए विवाद में जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्र की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय वेंकट के रूप में हुई है। वह बोधन नगर के सरकारी छात्रावास में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने छात्रावास के 6 छात्रों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
गांधारी मंडल के टिपपरी ठांडा इलाके का रहने वाला वेंकट सरकारी छात्रावास में पढ़ाई के घंटे का प्रभारी था। रविवार रात को उसने कक्षा 11 और 12 के छात्रों को चैटिंग बंद कर पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था। हालांकि, इससे बाकी छात्र नाराज हो गए और उन्होंने वेंकट को एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि छात्रों ने वेंकट को काफी देर तक पीटा और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी।
अन्य छात्रों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले किया
रिपोर्ट के मुताबिक, वेंकट की हत्या के बाद छात्रावास के अन्य छात्रों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के आने पर उनके हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि सभी छात्र नाबालिग हैं। वेंकट की हत्या से नाराज उसके परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। छात्रावास के अन्य छात्रों से भी पूछताछ जारी है।