Page Loader
तेलंगाना: अद्वितीय वास्तुकला वाले नए सचिवालय का 30 अप्रैल को होगा उद्घाटन, देखिए तस्वीरें
तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन 30 अप्रैल को होगा (तस्वीर: ट्विटर/@BRSParty_news)

तेलंगाना: अद्वितीय वास्तुकला वाले नए सचिवालय का 30 अप्रैल को होगा उद्घाटन, देखिए तस्वीरें

लेखन गजेंद्र
Apr 27, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य सचिवालय पूरी तरह बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव करेंगे। 28 एकड़ क्षेत्र में बने इस नए सचिवालय को अद्वितीय वास्तुकला वाला बताया जा रहा है। इसे पोन्नी कॉन्सेसाओ और ऑस्कर कॉन्सेसाओ ने डिज़ाइन किया है। बताया जा रहा है कि राव 30 अप्रैल को 01ः30 बजे तेलंगाना सचिवालय में अपने नए चैंबर में सीट ग्रहण करेंगे। सचिवालय परिसर में एक साथ 1,200 वाहन खड़े हो सकते हैं।

उद्घाटन

सचिवालय में चारमिनार और गोलाकुंडा के साथ-साथ नई वास्तुकला की झलक

बताया जा रहा है कि तेलंगाना सचिवालय में ऐतिहासिक चारमिनार और गोलाकुंडा के साथ-साथ नई वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह देखने में इंडो-सरससेनिक स्टाइल जैसा लगता है और इसमें इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चरल फीचर्स जैसे गुंबद हैं। गुंबद के ऊपर राष्ट्रीय चिन्ह 'अशोक की लाट' देखने को मिलेगा। इसमें चार दिशाओं के द्वार बनाए गए हैं। सचिवालय में पहली से छठी मंजिल पर मंत्रियों के कक्ष होंगे।

ट्विटर पोस्ट

तस्वीरों में देखिए नया तेलंगाना सचिवालय