तेलंगाना: नलगोंडा में खड़ी ट्रक में घुसी कार, महिला और बच्चे समेत 6 की मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना में गुरुवार को एक खड़ी ट्रक में कार के टकराने से 6 लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक महिला और 1 बच्चा भी शामिल है।
हादसा नलगोंडा में कोडदा शहर के दुर्गापुरम राजमार्ग पर हुआ। हादसे के समय कार सवार हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रहे थे, तभी मुत्तांगी आउटर रिंग रोड पर कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।
हादसा
कार में सवार थे 10 लोग
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से विजयवाड़ा जाते समय जो कार हादसे का शिकार हुई उसमें 10 लोग सवार थे। मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला और 1 बच्चा शामिल है।
पुलिस का कहना है कि कार सवार 4 अन्य लोग घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि ट्रक कुछ खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी।
जांच
एक अन्य हादसे में गई 4 लोगों की जान
तेलंगाना में बुधवार रात को हुए एक अन्य सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा वारंगल-खम्मम राजमार्ग पर इलांडु गांव के पास हुआ था।
पुलिस ने बताया कि निजी बस ने रात को 4 युवकों को टक्कर मारी, जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
बता दें कि कुछ दिन पहले कोडाडा में एक दंपति ने भी कार हादसे में जान गंवाई थी।