
तेलंगाना: बाढ़ से सड़क मार्ग कटा, गर्भवती महिला को कंधे पर नदी पार कराकर पहुंचाया अस्पताल
क्या है खबर?
तेलंगाना के मुलुगु जिले में बारिश के कारण आई बाढ़ के बीच एक गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना तडवई मंडल के अल्लिगुडेम गांव की है, जहां गर्भवती महिला को अचानक घर पर प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार और गांव के लोगों ने एंबुलेंस और किसी बाहरी सहायता का इंतजार न करते हुए महिला को नदी पार कराया और सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचा दिया। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव के जंगल की नदी उफान पर आ गई थी, जिससे अल्लिगुडेम को बोलेपल्ली गांव से जोड़ने वाली कच्ची सड़क जलमग्न हो गई। इस बीच गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गांव और परिवार वाले उसे कंधे पर उठाए और नदी की तेज धारा को पार करते हुए दूसरी तरफ ले गए। इसके बाद महिला को एंबुलेंस से मुलुगु के क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया गया।
ट्विटर पोस्ट
गर्भवती महिला को नदी पार कराते लोग
तेलंगाना: मुलुगु जिले में लगातार बारिश के बीच परिजनों ने गर्भवती महिला को कंधों पर उठाकर उफनते नाले को पार किया और अस्पताल तक पहुँचाया, महिला की हालत अब स्थिर है। साथ ही ये वीडियो अब जमकर वायरल है।#Telangana #Flood #ViralVideo #FloodAlert #PregnantWoman #MatrizeNews pic.twitter.com/bchh7ILW6N
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) July 25, 2025